गोवा के मशहूर अंजुना बीच (Anjuna Beach, Goa) पर लापरवाही से एसयूवी चलाने वाले दिल्ली के एक टूरिस्ट (Delhi Tourist) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सोशल मीडिया पर बीच पर एसयूवी चलाते इस टूरिस्ट का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अब उसकी गिरफ़्तारी हो गई है.
अंजुना बीच पर लापरवाही से हुंडई क्रेटा एसयूवी चलाने वाले शख्स की पहचान ललित कुमार दयाल के रूप में हुई है. वो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पर्यटक (ललित) अंजुना समुद्र तट पर लापरवाही से गाड़ी ड्राइव कर रहा था.
#Beach|| This is what a insensitive Delhi based tourist did at Anjuna beach. pic.twitter.com/3epg6vdaPS
— Goa News Hub (@goanewshub) June 16, 2022
उन्होंने बताया कि गाड़ी (Hyundai Creta) गोवा की एक महिला के नाम रजिस्टर्ड है. वीडियो सामने आने के बाद गाड़ी को 16 जून को जब्त कर लिया गया था. इसके बाद Mapusa थाने में गाड़ी मालिक के खिलाफ़ भी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
समुद्र तट पर कार से स्टंट!
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एसयूवी से समुद्र तट पर स्टंट किया जा रहा है. गाड़ी को बड़ी ही लापरवाही से चलाया जा रहा है, जिसके चलते वह बाद में रेत में फंस गई. कुछ लोग उसे पानी से बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि गोवा में समुद्र तटों पर ड्राइविंग प्रतिबंधित है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से तेज गति से वाहन चलाने और दूसरों की जान खतरे में डालने से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. बाद में आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया.
I am sharing again an another shameful video . Such irresponsible tourists are killing ladakh . Do you know? Ladakh have a more than 350 birds species and lakes like pangong are the home of many bird species. Such act may have risked the habitat of many bird species. pic.twitter.com/ZuSExXovjp
— Jigmat Ladakhi 🇮🇳 (@nontsay) April 9, 2022
हालांकि, पहले भी ऐसी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां बाहर घूमने गए पर्यटकों ने पाबंदियों की धज्जियां उड़ाईं और बाद में परेशानी में पड़ गए. कुछ दिन पहले लद्दाख के मशहूर Pangong Tso लेक से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गुरुग्राम नंबर की ऑडी कार को कुछ युवा Pangong Tso झील में दौड़ाते हुए नजर आए थे. इस दौरान शराब की बोतलें भी नजर आई थीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी.