ओमान की एक कंपनी के सीईओ दिनेश कुमार सरावगी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक महिला ने सरावगी पर विमान यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
65 वर्षीय सरावगी ओमान स्थित वल्कन ग्रीन स्टील के सीईओ हैं. उन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उन्होंने उसे अपने फोन पर अडल्ट फिल्म की क्लिप दिखाई थी.
कोलकाता से अबू धाबी जा रही थी फ्लाइट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महिला ने बताया कि कैसे कोलकाता से अबू धाबी की फ्लाइट में सरावगी ने उनसे बातचीत शुरू की. उन्होंने दावा किया कि सरावगी ने पहले उनसे बैकग्राउंड, हॉबी, फैमिली के बारे में नॉर्मल बातचीत की और फिर 'एक मूवी क्लिप' दिखाने के लिए अपना फोन निकाला.
'पोर्न दिखाने के लिए निकाला फोन और इयरफोन'
महिला ने बताया, 'बातचीत के दौरान उन्होंने मेरी हॉबीज पूछी और पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है और मैंने कहा कि हां. फिर उन्होंने मुझे बताया कि उनके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं. उन्होंने पोर्न दिखाने के लिए अपना फोन और इयरफोन निकाला और मुझे छूना शुरू कर दिया. मैं सन्न रह गई और डर गई. मैं आखिरकार वॉशरूम भाग गई और एयर स्टाफ से शिकायत की.'
माता-पिता ने दर्ज कराई शिकायत
महिला ने कहा, 'एतिहाद की टीम बहुत सक्रिय थी और उसने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने मुझे बैठाया और चाय और फल दिए.' पीड़िता के मुताबिक, 'इस दौरान आरोपी एयरलाइन स्टाफ से पूछता रहा कि मैं कहां चली गई. स्टाफ ने अबू धाबी में पुलिस को भी सूचित किया जो विमान के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे. मैं शिकायत नहीं कर सकती थी क्योंकि मैं बोस्टन के लिए अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर सकती थी.'
महिला के माता-पिता की शिकायत के आधार पर, कोलकाता में बिधाननगर सिटी पुलिस ने सरावगी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 के तहत मामला दर्ज किया है.