
भारत में हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन ऐसे मामले हमारे सामने आ रहे हैं जहां बूढ़ों से लेकर बच्चों तक को हार्ट अटैक आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जहां जिम में एक्सरसाइज करते हुए, सड़क पर चलते हुए और किसी शादी में डांस करते समय लोगों को अचानक से कार्डियक अरेक्ट आया और मौके पर ही उनकी मौत गई. चलिए एक नजर डालते हैं हाल ही में सामने आए ऐसे ही कुछ मामलों पर...
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जिम में वर्कआउट करते समय डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ी. वह नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई. पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना विकास नगर क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 41 साल के डॉक्टर संजीव पाल जिम में वर्कआउट कर रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और वह वर्कआउट करते-करते नीचे गिर गए. जिम वालों को लगा कि वह बेहोश हुए हैं. इसलिए वे तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है.
इससे पहले इंदौर से भी मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान होटल संचालक को चक्कर आया. वह नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई. डॉक्टर के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम प्रदीप रघुवंशी उर्फ मामा रघुवंशी था. वह भाजपा के महामंत्री कैलाश विजवर्गीय के करीबी थे. पुलिस ने बताया कि लसूडिया इलाके की गोल्डन जिम में गुरुवार की सुबह इंदौर के नामी होटल मालिक प्रदीप रोजाना की तरह वर्कआउट कर रहे थे. वह अचानक गश खाकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें नजदीक के भंडारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के भिंड में 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना को लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई. डॉक्टरों का मानना है कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का संभवतः राज्य में यह पहला मामला हो सकता है. एजेंसी के अनुसार, बच्चे के परिजनों ने कहा कि 12 वर्षीय मनीष जाटव चौथी कक्षा में पढ़ता था. वह अपने भाई के साथ इटावा रोड स्थित स्कूल में पढ़ने गया था.
उसने स्कूल में लंच किया. इसके बाद वापस घर लौटने के लिए स्कूल बस में चढ़ा. इस दौरान वह बस में चक्कर खाकर गिर गया. परिजनों ने बताया कि बस के चालक ने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद बच्चे को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसे बचाने में नाकाम रहे.
हाल ही में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी बेटी की शादी में पिता नाचते-नाचते डांस फ्लोर पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई. देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जानकारी के अनुसार, युवती का विवाह हल्द्वानी में मीइज हाल में तय किया गया था. दुल्हन पक्ष के लोगों को हल्द्वानी जाकर ही विवाह कार्यक्रम करना था. इससे पहले युवती की मेहंदी, हल्दी समेत सभी रस्में उसके घर अल्मोड़ा में की जा रही थीं. रस्मों के दौरान देर रात लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान दुल्हन के पिता ने भी जमकर डांस किया. इसी बीच दुल्हन के पिता नाचते-नाचते डांस फ्लोर पर ही गिर गए. आनन-फानन में उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों बताया कि दुल्हन के पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई है.
एक महीने पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं थीं जब दुल्हन की दूल्हे को वरमाला पहनाने के बाद मौत हो गई. मामला मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव का है. यहां रहने वाले राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी का आयोजन चल रहा था. बारात बुद्धेश्वर से आई थी. शादी में शामिल सभी लोगों के चेहरे पर खुशियां थीं. लोगों ने खाना खाया और स्टेज के पास वरमाला की रस्म देखने पहुंचे. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक दूसरे के सामने खड़े थे. दूल्हे विवेक ने दुल्हन शिवांगी को वरमाला पहनाई. इसके बाद बारी थी शिवांगी की. शिवांगी ने जैसे ही विवेक को वरमाला पहनाई, वह स्टेज पर गिर गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि शिवांगी की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है.
(इनपुट: आशीष श्रीवास्तव, सगाय राज, संजय सिंह राठौर, धर्मेंद्र कुमार शर्मा और सत्यम मिश्रा)