तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को कहा कि वह 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति (Lok Sabha Ethics Committee) के सामने पेश होंगी, लेकिन साथ ही उन्होंने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों पर बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी से क्रॉस एग्जामिन करने की इच्छा भी व्यक्त की.
मोइत्रा ने अपनी मौजूदा कामों को समायोजित करने के लिए 5 नवंबर के बाद सुनवाई की तारीख का अनुरोध किया था, लेकिन एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर से आगे की तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया गया था. मोइत्रा ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या एथिक्स कमेटी कथित आपराधिकता के आरोपों की जांच करने के लिए उचित मंच है.
कल पेश होंगी महुआ
उन्होंने बताया कि संसदीय समितियों में आपराधिक क्षेत्राधिकार का अभाव है और उन्होंने ऐसे मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया. TMC सांसद ने कहा, मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं समन का सम्मान करूंगी और 2 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे समिति के सामने पेश होऊंगी.
बीजेपी सांसद ने की थी महुआ के खिलाफ शिकायत
बीजेपी सांसद निशिकांत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने का आग्रह किया था. उन्होंने महुआ को तत्काल प्रभाव से सदन से सस्पेंड करने की भी मांग की थी. स्पीकर को लिखे अपने पत्र में कहा था निशिकांत दुबे ने कहा था कि मोइत्रा ने हाल तक संसद में जो 61 सवाल पूछे थे, उनमें से 50 अडानी समूह पर फोकस थे.