scorecardresearch
 

कर्नाटक में मवेशी व्यापारी का मर्डर, परिवार का आरोप- गोरक्षकों ने मारा

कर्नाटक के रामनगर में एक मवेशी व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है. उसका शव संदिग्ध हालात में मिला है. वहीं परिवार के लोगों का आरोप है कि मवेशी व्यापारी इरदीश की हत्या गोरक्षकों ने की है. इसके साथ ही परिवारीजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक के रामनगर के सथानूर गांव में शनिवार शाम को एक मवेशी व्यापारी इदरीस पाशा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिवारीजनों का आरोप है कि इदरीस की हत्या गौरक्षक समूह ने की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके साथी ही एक आरोपी को नामजद भी कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सथानूर के रहने वाले इरदीश पाशा मवेशियों का व्यापार करते थे. उनकी हत्या के बाद परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि इदरीश की हत्या पुनीत केरेहल्ली के नेतृत्व वाले एक गौरक्षक समूह ने किया है. परिवार का आरोप है कि पुनीत ने पाशा को तब रोका जब वह मवेशियों को ले जा रहा था और उसने 2 लाख रुपये की मांग की. लेकिन इदरीश ने साफ कहा कि उनसे बाजार से मवेशी खरीदे हैं, उनके पास बाकयदा इसके डॉक्यूमेंट्स भी हैं.

परिवार का आरोप है कि पुनीत ने इदरीश के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुनीत केरेहल्ली को नामजद किया है. वहीं, इदरीश की हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. परिवारीजनों और गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोग सड़क पर बैठ गए और इंसाफ की मांग करने लगे. 

Advertisement

पुलिस ने लोगों के  साथ समझाइश की. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है. लेकिन अभी तक इस केस में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement