कर्नाटक के रामनगर के सथानूर गांव में शनिवार शाम को एक मवेशी व्यापारी इदरीस पाशा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिवारीजनों का आरोप है कि इदरीस की हत्या गौरक्षक समूह ने की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके साथी ही एक आरोपी को नामजद भी कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सथानूर के रहने वाले इरदीश पाशा मवेशियों का व्यापार करते थे. उनकी हत्या के बाद परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि इदरीश की हत्या पुनीत केरेहल्ली के नेतृत्व वाले एक गौरक्षक समूह ने किया है. परिवार का आरोप है कि पुनीत ने पाशा को तब रोका जब वह मवेशियों को ले जा रहा था और उसने 2 लाख रुपये की मांग की. लेकिन इदरीश ने साफ कहा कि उनसे बाजार से मवेशी खरीदे हैं, उनके पास बाकयदा इसके डॉक्यूमेंट्स भी हैं.
परिवार का आरोप है कि पुनीत ने इदरीश के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुनीत केरेहल्ली को नामजद किया है. वहीं, इदरीश की हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. परिवारीजनों और गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोग सड़क पर बैठ गए और इंसाफ की मांग करने लगे.
पुलिस ने लोगों के साथ समझाइश की. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है. लेकिन अभी तक इस केस में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी देखें