कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर दशकों से विवाद बना हुआ है. इस बीच आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसानों और दूसरे कई संगठनों ने मिलकर बंद का ऐलान किया है. इसमें मुख्य भूमिका कर्नाटक जल संरक्षण समिति के नेता कुरुबुरु शांताकुमार निभा रहे हैं. इस बंद के दौरान आज बेंगलुरु में धरना-प्रदर्शन भी हो सकता है. इसलिए हिंसा की आशंका को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. एयलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी की है.
क्या है कावेरी विवाद?
कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच काफी पुराना गतिरोध है. हालिया विवाद तब शुरू हुआ, जब कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) के आदेश के खिलाफ कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया. CWMA के आदेश में कर्नाटक को 13 सितंबर से 15 दिनों तक तमिलनाडु में 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया था. कर्नाटक सरकार का कहना है कि वह पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि उनके राज्य में भी पीने के पानी और सिंचाई के लिए इसकी जरूरत है.
ये भी पढ़ें: कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक ने आदेश मानने से हाथ खड़े किए, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
धारा 144 लागू, जुलूस की अनुमति नहीं
1. बंद को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने सोमवार आधी रात से मंगलवार की आधी रात तक धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस ने शहर में किसी प्रकार के जुलूस निकालने की कोई अनुमति नहीं दी है.
2. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बल प्रयोग करके बंद को जबरदस्ती लागू नहीं किया जा सकता. अगर कोई खुद की इच्छा से बंद का पालन करना चाहता हो तो इसमें कोई परेशान नहीं है. इसके अलावा शहर की सुरक्षा के लिए करीब 100 प्लाटून तैनात की गई हैं.
3. बेंगलुरु शहरी जिला उपायुक्त दयानंद के ए ने बंद आज शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. इससे पहले ही शहर के निजी स्कूल और कॉलेजों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया था.
4. होटल ओनर्स एसोसिएशन ने भी बंद के लिए समर्थन वापस लेने का फैसला किया है और कहा है कि सभी होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे.
5. बेंगलुरु हवाईअड्डे ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से बंद को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों से हवाईअड्डे तक यात्रा करते समय पर्याप्त समय रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: कावेरी नदी के पानी को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक फिर आमने-सामने, जानिए क्या है पूरा मामला
6. बंद की घोषणा के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे तक यात्रा में सामान्य से अधिक समय लग सकता है. इंडिगो ने एक पोस्ट में कहा है कि लोग घरेलू यात्रा के लिए कम से कम 2.5 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें.
7. कर्नाटक में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मंगलवार के बंद को समर्थन दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि कावेरी जल विवाद पर विस्तृत चर्चा के बाद फैसला लिया गया है कि बेंगलुरु बंद सफल होना चाहिए.
8. JD(S) ने भी बेंगलुरु बंद को समर्थन दिया है. पार्टी नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी बंद के ऐलान का समर्थन कर रही है.
9. इधर, तमिलनाडु कावेरी किसान संघ ने वहां की सरकार से आग्रह किया है कि वह बेंगलुरु में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों औस संगठनों पर केंद्र के माध्यम से उचित कदम उठाए.
10. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने विरोध-प्रदर्शनों को ना रोकने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि उनकी सरकार विरोध-प्रदर्शनों को कम नहीं करेगी और बंद के दौरान शांति बनाए रखने के पर जोर देगी.