scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस पर CBI की रेड, कांस्टेबल अरेस्ट, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मामला रिश्वतखोरी की शिकायत से जुड़ा हुआ है. सीबीआई ने हेड कांस्टेबल संजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. इसमें एएनटीएफ अपराध शाखा में दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता को न फंसाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस पर ही छापा मार दिया. इतना ही नहीं, CBI ने दो पुलिसकर्मियों को यहां से गिरफ्तार भी कर लिया. इस पूरी कार्रवाई के बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

दरअसल, यह पूरा मामला रिश्वतखोरी की शिकायत से जुड़ा हुआ है. सीबीआई ने हेड कांस्टेबल संजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. इसमें एएनटीएफ अपराध शाखा में दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता को न फंसाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. 

ये भी पढ़ें: पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या, एनकाउंटर के बाद आरोपी अरेस्ट

मांगी थी दो लाख रुपए की रिश्वत

आरोपी ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के एसआई संजीव कुमार और एएसआई किरोड़ीमल के एवज में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई की शिकायत के आधार पर 25 नवंबर को यह एक्शन लिया गया. इस आधार पर ही दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के खिलाफ नियमित मामला दर्ज किया.

झूठे मामले में फंसाने का मामला

Advertisement

दोनों आरोपी पुलिस स्टेशन एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), क्राइम ब्रांच दरियागंज में तैनात हैं. आरोप है कि आरोपी एसआई और एएसआई ने शिकायतकर्ता से उसे झूठे मामले में न फंसाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

CBI ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

सीबीआई ने आज जाल बिछाया और आरोपी हेड कांस्टेबल को सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की ओर से शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इस मामले में जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement