scorecardresearch
 

CBI ने 19 साल से फरार 2 आरोपियों को पकड़ा, 2006 में की थी महिला और उसके जुड़वां बच्चों की हत्या

सीबीआई ने 10 फरवरी 2006 को केरल में 24 वर्षीय महिला और उसकी 17 दिन की नवजात जुड़वां बेटियों की नृशंस हत्या से संबंधित मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी पिछले 19 सालों से फरार थे. जांच एजेंसी ने बताया कि दोनों आरोपी अपना नाम बदलकर पुडुचेरी शिफ्ट हो गए थे.

Advertisement
X
The CBI registered a case into the murders of a woman and her infant twin daughters after court order in 2010. (FIle photo)
The CBI registered a case into the murders of a woman and her infant twin daughters after court order in 2010. (FIle photo)

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को 19 सालों से फरार एक मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी का कहना है कि दोनों पर 2006 में केरल में एक महिला और उसके नवजात जुड़वां बेटियों की नृशंस हत्या का आरोप है. और ये पिछले 19 सालों से फरार थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को एर्नाकुलम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement

यह मामला 10 फरवरी 2006 को कोल्लम जिले के आंचल में 24 वर्षीय महिला और उसकी 17 दिन की नवजात जुड़वां बेटियों की नृशंस हत्या से संबंधित है. शुरुआत में ये मामला एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन जनवरी 2010 में केरल हाईकोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया. इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने 6 फरवरी 2010 को फिर मामला किया था.

सीबीआई को शुरुआती जांच में पता चला कि महिला और उसकी दोनों जुड़वां बेटी की हत्या कोल्लम निवासी दिविल कुमार और उसके दोस्त राजेश ने की थी. और तभी से ये दोनों आरोपी फरार थे. सीबीआई ने अपनी जांच के बाद दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ एर्नाकुलम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीबीआई द्वारा एक आरोपपत्र दाखिल किया था. जिन्हें अदालत द्वारा घोषित अपराधी करार दिया था.

Advertisement

पुडुचेरी में बस गए थे आरोपी

दोनों फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए एजेंसी ने कई प्रयास किए. साथ ही खुफिया जानकारी मिलने के बाद सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने पुडुचेरी से दिविल कुमार और राजेश को खोज निकाला. इसके बाद शुक्रवार 3 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

सीबीआई को जांच में ये भी पता चला कि हत्या करने के बाद से दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान छिपा ली और अपने नाम बदल लिए. दिविल कुमार ने अपना नाम बदलकर विष्णु रख लिया तो राजेश ने अपना नाम प्रवीण कुमार रख लिया. उन्होंने पुडुचेरी में शादी की, संपत्ति खरीदी और फिर वहीं बस गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement