तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) से एमएलसी के. कविता के आवास पर सीबीआई की जांच अब खत्म हो गई है. आज दिल्ली शराब घोटाला मामले में गवाह के तौर पर उनका बयान दर्ज किया गया.
सीबीआई अधिकारियों ने कविता से 7:30 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की. सीबीआई के अधिकारी सुबह 11 बजे उनके आवास पर पहुंचे और शाम 6:30 बजे तक उनसे पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक कविता ने सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिया.
पूछताछ के बाद कार्यकर्ताओं की भीड़
सीबीआई अधिकारियों के कविता के आवास से चले जाने के बाद बड़ी संख्या में बीआरएस कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और उनके समर्थन में नारेबाजी की. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले हफ्ते दिल्ली शराब घोटाला मामले में एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया था. सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सीबीआई के दिल्ली डिवीजन के डीएसपी आलोक कुमार शाही ने कविता को नोटिस भेजा था.
6 दिसंबर को होनी थी पूछताछ
शराब घोटाले की जांच के लिए कविता को 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे हैदराबाद या दिल्ली स्थित उनके आवास पर पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया गया था. एमएलसी कविता ने सीबीआई से 11 दिसंबर को पूछताछ के लिए उनके घर आने का अनुरोध किया, जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने आज कविता से पूछताछ की.
शराब घोटाले में कैसे आया नाम?
ईडी ने शराब घोटाला रिमांड रिपोर्ट में टीआरएस एमएलसी कविता का नाम लिया है. अमित अरोड़ा के बयान के आधार पर रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आया था.
अमित अरोड़ा के संपर्क में कविता
गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कथित सहयोगी और गुरुग्राम के व्यवसायी अमित अरोड़ा की रिमांड कॉपी में कहा है कि अरोड़ा ने पिछले एक साल में टीआरएस (अब BRS) एमएलसी कविता समेत 35 लोगों से संपर्क किया था. रिमांड कॉपी में ये भी कहा गया है कि अमित अरोड़ा ने कविता से दो अलग-अलग नंबरों के जरिए 10 बार संपर्क किया था. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल के निदेशक हैं. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता को भी जांच के दायरे में लिया है.