scorecardresearch
 

फ्रांस के दूतावास से फर्जी वीजा जारी होने का आरोप, CBI ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

नई दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास में फर्जी वीजा जारी करने का मामला सामने आया है. इस केस में सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इसमें 2 आरोपी ऐसे भी हैं, जो फ्रांस के दूतावास में काम करते थे. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने दिल्ली, पंजाब समेत कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने फर्जी वीजा के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास से फर्जी वीजा जारी किया जा रहा था. जिन 6 लोगों पर कार्रवाई की गई है, उसमें 2 कर्मचारी दूतावास में काम करते थे. 

Advertisement

सीबीआई ने दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास में वीजा विभाग में काम करने वाले शुभम शौकीन और आरती मंडल के साथ ही नवजोत सिंह, चेतन शर्मा, सतविंदर सिंह पुरेवाल, मनप्रीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 

आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने के बाद सीबीआई ने दिल्ली, पटियाला, गुरदासपुर और जम्मू सहित 06 ठिकानों पर आज तलाशी ली. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, संदिग्ध पासपोर्ट आदि सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं.

बताया जा रहा है कि फ्रांस के दूतावास में काम करने वाले कर्मचारियों ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर 01 जनवरी 2022 से 06 मई 2022 तक वीजा में धोखाधड़ी की साजिश रची थी. जानकारी के मुताबिक पंजाब और जम्मू के आवेदकों ने प्रवेश वीजा जारी करने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए थे. आवेदकों द्वारा संपर्क किए जाने पर दूतावास के वीज़ा विभाग में काम करने वाले 2 अधिकारियों ने कथित तौर पर वीज़ा जारी किया था. 

Advertisement

इतना ही नहीं, प्रति वीजा के हिसाब से 50 हजार रुपये लिए गए थे. इसकी जानकारी वीज़ा विभाग के प्रमुख, फ्रांस के दूतावास और नई दिल्ली को नहीं दी गई थी. आरोप है कि एंट्री वीजा जारी करने के बाद 2 अधिकारियों ने वीजा विभाग से डॉक्यूमेंट्स और फाइलों को नष्ट कर दिया था.

5 महीने की अवधि के दौरान कथित रूप से इन आरोपियों ने कई केस हैंडल किए थे. इसमें पंजाब के उन लोगों की फाइलें भी थीं जिन्होंने पहले कभी यात्रा नहीं की थी. आरोप है कि इस अवधि के दौरान आरोपियों ने दूतावास के वीजा विभाग में बड़े स्तर पर रुपयों की भी धोखाधड़ी की थी.
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement