scorecardresearch
 

गोवा के उस रिजॉर्ट में पहुंची CBI की टीम, जहां ठहरी थीं सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट मर्डर केस को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दो आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई उन परिस्थितियों की जांच करेगी, जिनकी वजह से सोनाली फोगाट की मौत हुई.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट (File Photo)
सोनाली फोगाट (File Photo)

सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम  गोवा के उस रिसॉर्ट में पहुंची है, जहां सोनाली फोगाट की रुकी थीं. दरअसल, इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है. जिसके चलते सीबीआई ने हत्या के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस क्रम में सीबीआई की टीम शनिवार को ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची. जहां से टीम नए सिरे से उन कमरों से सबूत इक्क्ठा करेगी जहां सोनाली, सुखविंदर और सुधीर रुके हुए थे. इन कमरों को गोवा पुलिस ने सील कर रखा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सुधीर सांगवान के कमरे में सीबीआई की FSL की टीम जांच कर रही है. यहां पर कमरे की और बाहर की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. वहीं सीबीआई की एक टीम रिसोर्ट के स्टाफ के बयान दर्ज कर रही है. 

बता दें कि सोनाली की मौत मामले में दो आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई उन परिस्थितियों की जांच करेगी, जिनकी वजह से सोनाली फोगाट की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक टीम गोवा पुलिस के उन अधिकारियों से भी बात करेगी जिन्होंने सोनाली फोगाट की हिसार संपत्ति के दस्तावेज एकत्रित किए थे. इसके बाद सोनाली के परिवार के सदस्यों से भी बात की जाएगी, जिन्हें इसमें 'बड़ी साजिश' का संदेह और इसके लिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी.

23 अगस्त को हुई थी सोनाली की मौत 

Advertisement

गौरतलब है कि गोवा के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत हुई थी. सोनाली की मौत मामले में परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. परिवार का कहना था कि गोवा पुलिस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है. सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने हाल ही में आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक प्रभाव है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई करे.

Advertisement
Advertisement