scorecardresearch
 

Bipin Rawat Death: CDS रावत की मौत पर अमेरिका ने जताया दुख, कहा- वे भारत-US रक्षा संबंधों के प्रबल समर्थक थे

General Bipin Rawat Death and Funeral News Updates: भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में रावत, उनकी पत्नी समेत 11 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

Advertisement
X
जनरल बिपिन रावत का बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया.
जनरल बिपिन रावत का बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था
  • अमेरिकी रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने जताया निधन पर शोक

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया. इस हादसे में रावत, उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जनरल बिपिन रावत के निधन पर अमेरिका ने दुख जताया है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, जनरल बिपिन रावत भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने में मदद की. 

Advertisement

नेड प्राइस ने डेली न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा,  भारत में हेलिकॉप्टर क्रैश में भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. जनरल रावत एक महत्वपूर्ण भागीदार थे. इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, पूरे अमेरिकी रक्षा विभाग और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत की दुखद मौत के बाद रावत परिवार, भारतीय सेना और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. 

रावत को असाधारण नेता के रूप में याद करेंगे- अमेरिकी विदेश मंत्री
उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, दुखद हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहयोगियों की मौत पर मेरी गहरी संवेदना. हम जनरल रावत को असाधारण नेता के रूप में याद करेंगे. रावत ने देश की सेवा की और अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों में अपना योगदान दिया. 

Advertisement

रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा, जनरल रावत ने अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी के दौरान एक अमिट छाप छोड़ी और वे भारत में भारतीय सशस्त्र बलों के परिवर्तन के केंद्र में थे. 

रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा, जनरल रावत ने अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी के दौरान एक अमिट छाप छोड़ी और वे भारत में भारतीय सशस्त्र बलों के परिवर्तन के केंद्र में थे. ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें इस साल की शुरुआत में रावत से मिलने का सौभाग्य मिला और वह उन्हें अमेरिका के एक अहम भागीदार और मित्र के रूप में देखते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement