भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हादसे की जानकारी देते हुए सीडीएस और हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी.
वहीं गुरुवार रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि इस हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जिसमें अभी तक मिली अन्य लोगों की जानकारी इस प्रकार से है...
1. नायक गुरसेवक सिंह - 9 पैरा (SF)
नायक गुरसेवक सिंह का मार्च 2004 में नामांकन किया गया था. उन्होंने लद्दाख, जम्मू और कश्मीर (पुंछ-राजौरी, दक्षिण और उत्तरी कश्मीर) में अपनी सेवाएं दीं. गुरसेवक सिंह को डिमोलिशन स्पेशलिस्ट और लीडरशिप कोर्स में बेस्ट स्टूडेंट का खिताब हासिल था.
उनकी सबसे बड़ी खासियत निहत्थे युद्ध और क्लोज क्वार्टर बैटल में एक्सपर्ट होना माना जाता था.
2. लांस नायक विवेक कुमार - 1 पैरा (SF)
लांस नायक विवेक कुमार का नामांकन दिसंबर 2012 में हुआ. उन्होंने जम्मू और कश्मीर में अपनी सेवाएं दीं (दक्षिण और उत्तरी कश्मीर-स्पीति के आगे चीन भारतीय सीमा). इसके अलावा विवेक कुमार कॉम्बैट फ्रीफॉल में विशेषज्ञ, संचार विशेषज्ञ और निहत्थे युद्ध में उत्कृष्ट माने जाते थे.
3. लांस नायक जितेंद्र कुमार - 3 पैरा (SF)
नायक जितेंद्र कुमार, मार्च 2011 में नामांकित किये गए. जितेंद्र कुमार ने, भारत-पाक सीमा पर डेजर्ट सेक्टर, पिथौरागढ़ के पास भारत-चीन सीमा और जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं दीं. जितेंद्र कुमार को स्निपर एक्सपर्ट और संचार में विशेषज्ञ के तौर पर देखा जाता था.
4. लांस नायक बी साई तेजा - 11 पैरा (SF)
बी साई तेजा को जून 2013 में नामांकित किया गया था. उन्होंने भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल में सुपर हाई एल्टीट्यूड और मणिपुर और नागालैंड में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन में अपनी सेवाएं दीं. उन्हें मिश्रित मार्शल आर्ट, निहत्थे युद्ध, संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता था.
5. हवलदार सतपाल राय - 5/11 जीआर
हवालदार सतपाल राय को मार्च 2002 में नामांकित किया गया था. उन्होंने सियाचिन, नौशेरा, नागालैंड, मणिपुर में अपनी सेवाएं दीं. जजानकारी के मुताबिक उनका पुत्र पिछले एक वर्ष से अपने पिता की ही समान इकाई में कार्यरत है.
6. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह - 2/11 जीआर
17 अप्रैल 1978 को जन्मे लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह सीडीएस के कर्मचारी अधिकारी थे. कमीशन- सितंबर 2001 ओटीए, चेन्नई से
आईएमए, देहरादून में प्रशिक्षक रहे हरजिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर में LAC, LC के साथ उत्तर पूर्व में अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने सिक्किम स्काउट्स में भी सेवा दी. वहीं वो कोर मुख्यालय में स्टाफ अधिकारी के तौर पर भी कार्यरत रहे. उनकी पत्नी मेजर अग्नेस पी मानेजेस (सेवानिवृत्त) ने 2004 से 2014 तक एईसी में सेवा दी. उन्होंने आईएमए में इंस्ट्रक्टर और हाई एल्टीट्यूड एरिया में भी अपनी सेवाएं दीं. हरजिंदर सिंह की एक बेटी हैं जिनका नाम प्रीत कौर है.
7. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
26 जून 1969 को जन्मे ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर को दिसम्बर 1990 में JAKRIF का कमीशन किया गया. जनवरी 2021 से सीडीएस को डीए और मेजर जनरल रैंक के लिए स्वीकृत (एक डिवीजन को संभालने के कारण था), उत्तरी सीमाओं में कमान्ड ब्रिगेड, एनडीसी पिछले साल, एनडीए में प्रशिक्षक, कांगो में UN में CO 2 JAKRIF, कजाकिस्तान में डीए और सैन्य संचालन निदेशालय में निदेशक
कार्यभार भी संभाल चुके थे. उनकी पत्नी का नाम श्रीमती गीतिका लिद्दर है और बेटी का नाम आशना लिद्दर है.