CDS Bipin Rawat death in Helicopter Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat Latest Updates) को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Army Helicopter Crash) हो गया. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, इस हादसे में इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रपु कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार को संसद (Parliament) में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे. बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दें
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिजय सोनकर शास्त्री ने हेलीकॉप्टर हादसे पर सवाल उठाए हैं. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के चेयरमैन शास्त्री ने ट्वीट करके कहा, ''बाह्य आक्रमणों से तो देश है सुरक्षित, परन्तु भीतरी दुश्मनो से कैसे बचाए देश..हमारे सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत को निगल गए देश के भीतरी दुश्मन..! विश्वास ही नहीं होता कि यह एक
हादसा है..! एडवांस तकनीकी के हेलिकॉप्टर का क्रैश होना हो सकता है प्रायोजित षडयंत्र..!!''
बाह्य आक्रमणों से तो देश है सुरक्षित,
— Dr Bizay Sonkar Shastri (@BizayShastriBJP) December 8, 2021
परन्तु भीतरी दुश्मनो से कैसे बचाए देश..
हमारे सीडीएस जनरल श्री विपीन रावत
को निगल गए देश के भीतरी दुश्मन..!
विश्वास ही नही होता कि यह एक
हादसा है..!
एडवांस तकनीकी के हेलीकॉप्टर
का क्रैश होना हो सकताहै प्रायोजित
षडयंत्र..!!@rajnathsingh
. pic.twitter.com/lg0Qdq6MxV
ओलंपिक मेडलिस्ट और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने ट्वीट में लिखा, ''हमने एनडीए में एक साथ ट्रेनिंग ली. हमने कश्मीर में एक साथ आतंकवादियों से लड़ाई लड़ी. आज ब्रिगेडियर एलएस लिडर, एसएम, वीएसएम के जाने से भारत ने अपने सबसे प्रतिभाशाली और सबसे बहादुर अधिकारियों में से एक को खो दिया है और मैंने एक दोस्त खो दिया है. एक पुरस्कृत सैनिक, बेहतरीन पति और प्यार करने वाले पिता के तौर पर आपको याद रखा जाएगा, टोनी.
We trained together at #NDA. We fought terrorists together in #Kashmir. In the loss of Brig LS Lidder, SM, VSM today, India has lost one of its brightest & bravest officers & I have lost a friend. A decorated soldier, caring husband & doting father, you will be missed, Tony. pic.twitter.com/4cIV5WEtVr
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) December 8, 2021
लखनऊ: यूपी विधानसभा के सामने गुरुवार सुबह और शाम को जनेश्वर मिश्रा पार्क में प्रस्तावित स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह को रद्द किया गया. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन की वजह से कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया गया. पता हो कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों का बुधवार को हवाई हादसे में निधन हो गया.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर के कल यानी गुरुवार शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है. शुक्रवार को पति-पत्नी के शवों को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन करने की अनुमति होगी. उसके बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंटोनमेंट के बराड़ चौराहा श्मशान घाट तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. अंतिम संस्कार के लिए उनकी छोटी बहन और भाई भी वहां मौजूद रहेंगे.
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है. उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
देश के चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है। उत्तराखण्ड सरकार ने पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।#CDSBipinRawat #CDSRawat #CDS_Bipin_Rawat pic.twitter.com/gZrHgvHTZD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 8, 2021
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट में कहा है, तमिलनाडु में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की जान लेने वाली घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
I was deeply saddened to learn about the deadly helicopter crash that killed India's Chief of Defence Staff, General Bipin Rawat, his wife and 11 others in Tamil Nadu.
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) December 8, 2021
My thoughts and prayers are with the families of the victims. May they rest in peace. 🇮🇱🙏🇮🇳
प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर बुलाई गई सीसीएस बैठक में तमिलनाडु हवाई हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. बुधवार शाम 6.30 बजे शुरू हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे. बैठक के बाद अब पीएम मोदी और अमित शाह की अलग से मुलाकात चल रही है.
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत अन्य लोगों के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर के गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
देश के लिए आज का दिन बहुत ही दुखद है, क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. मैं श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन पर भी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें.
अपने ट्वीट में देश के गृहमंत्री ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. बता दें कि 14 हेलिकॉप्टर सवारों में से सिर्फ वरुण सिंह ही इकलौते सर्वाइवर हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
A very sad day for the nation as we have lost our CDS, General Bipin Rawat Ji in a very tragic accident. He was one of the bravest soldiers, who has served the motherland with utmost devotion. His exemplary contributions & commitment cannot be put into words. I am deeply pained.
— Amit Shah (@AmitShah) December 8, 2021
I also express my deepest condolences on the sad demise of Mrs Madhulika Rawat and 11 other Armed Forces personnel. My thoughts are with the bereaved families. May God give them the strength to bear this tragic loss.
— Amit Shah (@AmitShah) December 8, 2021
Praying for the speedy recovery of Gp Capt Varun Singh.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ''मैं तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और एक सच्चे देशभक्त थे. उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ऊं शांति.''
Gen Bipin Rawat was an outstanding soldier. A true patriot, he greatly contributed to modernising our armed forces and security apparatus. His insights and perspectives on strategic matters were exceptional. His passing away has saddened me deeply. Om Shanti. pic.twitter.com/YOuQvFT7Et
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2021
दुखद हादसे पर रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.'
Deeply anguished by the sudden demise of Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat, his wife and 11 other Armed Forces personnel in an extremely unfortunate helicopter accident today in Tamil Nadu.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 8, 2021
His untimely death is an irreparable loss to our Armed Forces and the country.
हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत सहित उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हुई है. भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 13 अन्य लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल भर्ती कराया गया है.
With deep regret, it has now been ascertained that Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons on board have died in the unfortunate accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं. बता दें कि बिपिन रावत का उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से नाता है. उनका परिवार पीढ़ियों से देश की सेना में अपनी सेवाएं देते आया है. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं. पता हो कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.
तमिलनाडु के कुन्नूर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) बैठक बुलाई गई है. आज शाम 6.30 बजे इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे. बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.
जनरल बिपिन रावत करीब छह साल पहले भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे. रावत 3 फरवरी 2015 को नगालैंड के दीमापुर में दुर्घटनाग्रस्त हुए चीता हेलीकॉप्टर में सवार थे. वह उस समय लेफ्टिनेंट जनरल थे. मालूम हो कि आज तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.
ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सीडीएस जनरल बिपिन रावत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. हादसे के फौरन बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने पायलट ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप के साथ उड़ान भरी थी. इस दौरान उनके साथ एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी समेत 14 लोग सवार थे.
तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) को संसद में बयान देंगे. पहले कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह संसद में बुधवार को ही बयान दे सकते हैं, लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे.
केंद्रीय रक्षा मंत्री कुछ देर में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर संसद में बयान देने जा रहे हैं. इससे पहले राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास का दौरा किया. (रिपोर्ट: मौसमी सिंह, फोटो- ANI)
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री दिल्ली में स्थित सरकारी आवास पर बुधवार दोपहर को पहुंचे. कुछ देर के बाद राजनाथ सिंह तमिलनाडु में हुए हादसे को लेकर संसद में बयान जारी करेंगे. इस बयान में वे सीडीएस और हेलिकॉप्टर से जुड़ी अहम जानकारी देशवासियों को मुहैया करवाएंगे.
देश सीडीएस बिपिन रावत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए इंतजार कर रहा है. वहीं, हादसे के बाद बिपिन रावत के जिले पौड़ी गढ़वाल के धारी मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इसके बाद घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव बरामद किए गए हैं.
हादसे के बाद रक्षा मंत्रालय पूरी तरह से सक्रिय हो गया. इस समय हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर रक्षा मंत्रालय में अहम बैठक चल रही है. वहीं, संसद में बयान जारी करके बाद कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी ने नीलगिरी जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की है. वहीं, सीएम एमके स्टालिन भी शाम तक कोयंबटूर पहुंचेंगे और फिर वहां से कुन्नूर जाएंगे.
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह कोई आम हेलिकॉप्टर नहीं था. वो Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर था, जिसे सैन्य इस्तेमाल के लिहाज काफी उन्नत माना जाता है. जिसका इस्तेमाल ट्रूप और आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, एस्कॉर्ट, पेट्रोलिंग और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशन के लिए भी किया जाता है. भारत में कई वीवीआईपी इसका इस्तेमाल करते हैं. क्लिक कर जानिए हेलिकॉप्टर की खासियतें...
हेलिकॉप्टर हादसे पर कांग्रेस, बीजेपी समेत विभिन्न दलों के नेता दुख जता रहे हैं. कांग्रेस के केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा, ''हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की सुरक्षित होने की उम्मीद है. जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए प्रार्थना करता हूं.''
Hoping for the safety of CDS General Bipin Rawat, his wife and others onboard the chopper.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021
Prayers for speedy recovery.
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के अन्य वरिष्ठ नेता लगातार नजर बनाए हुए हैं. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी गई है. इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी हादसे से संबंधित जानकारी दी गई है.
सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: आखिर क्या रही वजह?
— AajTak (@aajtak) December 8, 2021
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं @manjeetnegilive #ATVideo #HelicopterCrash o pic.twitter.com/oZvhyhnRdW
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में हादसे को लेकर जल्दी ही जानकारी देंगे. संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसी सत्र में राजनाथ सिंह हादसे पर और अधिक जानकारी मुहैया करवाएंगे. वहीं, हादसे के तुरंत बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पल-पल के अपडेट्स ले रहे हैं.
आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे
— AajTak (@aajtak) December 8, 2021
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं @manjeetnegilive #ATVideo #HelicopterCrash pic.twitter.com/DfKFwwRAqs
CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.''
हादसे के बाद भारतीय वायु सेना ने बयान जारी किया है. वायु सेना ने कहा है, ''सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.''
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया. लोगों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालांकि, अब तक चार शवों को बरामद कर लिया गया है. बता दें कि सीडीएस अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है, जहां पर सीडीएस रावत का लेक्चर था. वे सेना के हेलिकॉप्टर से सुलूर से कुन्नूर जा रहे थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था.
सामने आई फोटोज और वीडियोज के अनुसार, हादसे के बाद भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर में आग लग गई. तुरंत स्थानीय लोग बचाव करने के लिए घटनास्थल पर आए. वहीं, इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की टीमें भी बचाव अभियान के लिए लग गईं.