scorecardresearch
 

CDS ने अरुणाचल में एयरबेस का किया दौरा, बोले- भारतीय सेना से भिड़ने वाले हो जाएंगे बर्बाद

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर एक साल पूरा करने पर जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी सेक्टर में वायु सेना के ठिकानों का दौरा किया और वहां तैनात सेना, आईटीबीपी और एसएफएफ के सैनिकों के साथ बातचीत की. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और लोहित सेक्टर में स्थित पोस्ट का दौरा भी किया.

Advertisement
X
सीडीएस ने दिबांग घाटी, लोहित सेक्टर का दौरा किया
सीडीएस ने दिबांग घाटी, लोहित सेक्टर का दौरा किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिबांग घाटी, लोहित सेक्टर का दौरा किया
  • चीफ ऑफ डिफेंस ने जवानों की तारीफ की
  • तैनात जवानों से सीडीएस ने की बातचीत

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर एक साल पूरा करने पर जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी सेक्टर में वायु सेना के ठिकानों का दौरा किया और वहां तैनात सेना, आईटीबीपी और एसएफएफ के सैनिकों के साथ बातचीत की. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और लोहित सेक्टर में स्थित पोस्ट का भी दौरा किया.

Advertisement

यात्रा के दौरान जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'जवानों का बुलंद हौसला देखकर यकीन होता है कि भारतीय सेना से मुकाबला करने वाले टूट कर बर्बाद हो जाएंगे.' 

जनरल बिपिन रावत ने प्रभावी निगरानी बनाए रखने के लिए अपनाए गए उपायों के लिए सैनिकों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात भारतीय सैनिक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं. जनरल रावत ने कहा कि तैनाती के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को कोई डिगा नहीं सकता है.

देखें: आजतक LIVE TV

सीडीएस की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब चीनी सेना की आक्रामकता से निपटने के लिए भारतीय सेना और वायु सेना लद्दाख में सीमाओं पर तैनात हैं. लद्दाख में चीनी सैनिकों की भारतीय सेना से झड़प हो गई थी

Advertisement

.
 

Advertisement
Advertisement