केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज हुई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान कोरोना के देखभाल करने के तरीके के बारे में सभी सार्वजनिक स्थानों पर कल से एक नया जागरूकता अभियान शुरू होगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना के नए जागरूरता अभियान को हर सार्वजनिक स्थान पर चलाया जाएगा, जैसे बस स्टॉप, मिल्क बूथ, रेलवे स्टेशन, कार्य स्थल आदि. कैबिनेट बैठक में सर्दियों के दौरान कोरोनो संक्रमण को रोकने पर चर्चा की गई. अभी तक कोई दवा या टीका नहीं आया है, ऐसे में मास्क और दो गज की दूरी पर जोर दिया जाएगा.
इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने कोलकाता मेट्रो के नए कॉरिडोर, प्राकृतिक गैस की ई-बिडिंग प्रक्रिया सहित कई फैसलों को मंजूरी दी. कोलकाता मेट्रो ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए 8,575 करोड़ रुपये लिए मंजूर हुए हैं. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर 16.6 किलोमीटर लंबी होगी.
कोयला, स्पेक्ट्रम आदि के तर्ज पर सरकार ने प्राकृतिक गैस के लिए एक पारदर्शी बाजार कीमत की व्यवस्था शुरू करने की कोशिश की है. कैबिनेट ने बुधवार को एक मानक ई-बिडिंग कीमत प्रक्रिया को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि साल 2014 में जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाली थी तो प्राकृतिक गैस की कीमत को लेकर काफी विवाद चल रहे थे.