scorecardresearch
 

किस देश में बना सामान, नहीं बताने पर सरकार ने अमेजन-फ्लिपकार्ट को थमाया नोटिस

केंद्र सरकार ने फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने उत्पादों में ओरिजन ऑफ कंट्री (किस देश का उत्पाद) का नाम नहीं दिखाने को लेकर नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
अमेजन और फ्लिपकार्ट को नोटिस (सांकेतिक तस्वीर)
अमेजन और फ्लिपकार्ट को नोटिस (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को भेजा नोटिस
  • कंपनियों को जवाब के लिए 15 दिनों का वक्त

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद अब त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है, ऐसे में फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ऑफर देने की तैयारी कर रही हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को उत्पादों में देश का नाम नहीं दिखाने को लेकर नोटिस जारी किया है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को वेबसाइट पर अपने उत्पादों में ओरिजन ऑफ कंट्री (किस देश में बना) का नाम नहीं दिखाने को लेकर नोटिस जारी किया है.

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि लीगल मेट्रोलॉजी (पैकेज्ड कमोडिटीज) रुल्स 2011 के तहत ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर दिखाए जाने वाले अपने उत्पादों पर अनिवार्य रूप से देश का नाम लिखना होता है लेकिन कई कंपनियां ऐसा नहीं कर रही हैं.

नोटिस में ई-कॉमर्स कंपनियों को जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है. अगर निर्धारित समय में कंपनियां अपना जवाब नहीं देती हैं तो उनके खिलाफ नियमों के तहत एक्शन लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement