केंद्र सरकार ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को लेकर लोकसभा में एक सवाल पर बड़ी जानकारी दी है. सरकार ने बताया कि वीर सावरकर के नाम पर देश में किसी संग्रहालय का नाम नहीं रखा गया है. वीडी सावरकर से संबंधित संग्रहालयों के बारे में पूछे जाने पर संस्कृति मंत्रालय ने 15 संग्रहालयों की सूची भी शेयर की है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि भारत में किसी भी संग्रहालय का नाम वीडी सावरकर के नाम पर नहीं है.
दरअसल, यह सवाल नासिक से शिवसेना सांसद हेमंत तुकाराम गोडसे ने उठाया था. उन्होंने संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से पूछा कि क्या यह सच है कि 'वीर सावरकर' और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित संग्रहालय 'या तो बहुत कम हैं या मौजूद नहीं हैं.' वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने इंडिया टुडे की स्टोरी को शेयर करते हुए सावरकर को लेकर सवाल किया.
'जेल की सजा के बाद बदल गया...'
चंद्र कुमार बोस ने कहा- एक आदमी जिसने ब्रिटिश साम्राज्यवादी सत्ता से बार-बार रहम की गुहार लगाई- संग्रहालय या कोई सम्मान पाने का हकदार है? पहले वह ब्रिटिश शासन से भी आजादी चाहता था, लेकिन जेल की सजा के बाद वह बदल गया. बाद में चंद्र कुमार बोस ने आजतक से बातचीत में कहा कि एक बार रिहा होने के बाद उनका (सावरकर) ध्यान हिंदुत्व, हिंदू राष्ट्र आदि जैसे मुद्दों पर केंद्रित था, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम पर नहीं.
इससे पहले 6 फरवरी को लोकसभा में संस्कृति मंत्रालय ने 15 संग्रहालयों की एक सूची शेयर की थी, जिसमें 'हिंदुत्व' शब्द गढ़ने वाले नेता सावरकर के नाम पर कोई भी म्युजियम नहीं था. लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि देश में ऐसे संग्रहालय हैं जो स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं का सम्मान करते हैं. देशभर में ऐसे 15 संग्रहालयों की सूची है. हालांकि, सावरकर के नाम पर किसी का नाम नहीं रखा गया है.
देशभर में हैं ये 15 संग्रहालय
इस सूची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारतीय राष्ट्रीय सेना, लाल किला, दिल्ली, गुजरात, सरदार वल्लभ भाई पटेल और वीर विट्ठल भाई पटेल मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय, आनंद, गुजरात, झारखंड संग्रहालय, बिरसा मुंडा, रांची, अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय, मुरैना, मध्य प्रदेश, आगा खान पैलेस में महात्मा गांधी संग्रहालय, पुणे, महाराष्ट्र, तमिलनाडु फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय, चेन्नई, उत्तर प्रदेश 1857 रेजीडेंसी संग्रहालय, पंडित जीबी पंत फोल्क आर्ट म्युजियम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश जैसे संग्रहालयों का उल्लेख है.
बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम में वीडी सावरकर की भूमिका को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच बहस का विषय रहा है. कांग्रेस सावरकर को 'ब्रिटिश भारत का एजेंट' बताती रही है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें 'भारत माता का महान सपूत' बताया था.