scorecardresearch
 

चीन के बाद अब ट्विटर ने लेह को बताया जम्मू-कश्मीर का हिस्सा, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिस

केंद्र सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नोटिस जारी कर लेह जिले को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के बजाय जम्मू-कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर को जवाब देने के लिए पांच दिन का समय दिया है.

Advertisement
X
ट्विटर से केंद्र सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ट्विटर से केंद्र सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र सरकार ने ट्विटर को जारी किया नोटिस
  • जवाब देने के लिए दिया था 5 दिन का वक्त
  • 9 नवंबर को ट्विटर को भेजा गया था नोटिस

केंद्र सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नोटिस जारी कर लेह जिले को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के बजाय जम्मू-कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर को यह बताने के लिए पांच दिन का समय दिया है कि गलत नक्शा दिखाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अनादर करने के लिए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए.

Advertisement

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया है कि यह नोटिस 9 नवंबर को भेजा गया था. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्ववर्ती स्थिति को पिछले साल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था. जिसके बाद लेह अब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का एक हिस्सा है.

मंत्रालय ने ट्विटर के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट को भेजे गए अपने नोटिस में उल्लेख किया है कि लेह को जम्मू-कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाना कंपनी द्वारा भारत की संप्रभु संसद की इच्छा को कम करने की एक सोची-समझी कोशिश है, जिसने लद्दाख को लेह में उसके मुख्यालय के साथ भारत के एक केंद्र शासित प्रदेश के रूप में घोषित किया था.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) के हिस्से के रूप में दिखाया था, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र लिखा था.

Advertisement

इसके जवाब में, ट्विटर ने चीन को आंशिक रूप से हटाते हुए मैप को सही किया था. लेकिन लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए नक्शे को सही करना अभी बाकी है. ट्विटर अभी भी लेह को जम्मू-कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement