गायक कन्हैया मित्तल की केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पहले कन्हैया के पास X कैटेगरी सुरक्षा थी, जिसे अब गृह मंत्रालय ने बढ़ा दिया है. अब उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. कन्हैया मित्तल को CRPF Y कैटेगरी की सुरक्षा देगी. गृह मंत्रालय ने IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर कन्हैया की सुरक्षा बढ़ाई है. कन्हैया मित्तल हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.
कन्हैया मित्तल ने कहा था कि उन्होंने संतों, महंतों और राजनेताओं से फीडबैक मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल होने के बारे में अपना विचार बदल दिया है. मित्तल अपने गीत 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' से मशहूर हुए थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी. इस फैसले को लेकर उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा था कि मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं. मैं चाहता हूं कि पूरे देश में यह संदेश जाए कि बीजेपी अकेली पार्टी नहीं है जो सनातन की बात करती है.
पीटीआई के मुताबिक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में कहा था कि मैंने (कांग्रेस में) शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन लोगों ने मुझे फीडबैक दिया कि मुझे शामिल नहीं होना चाहिए. संतों, महंतों और राजनेताओं ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. जब भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया और मैंने उनसे बात की, तो मुझे लगा कि यह कदम गलत है. 8 सितंबर को कन्हैया मित्तल ने कहा था कि वह जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे.
बता दें कि कन्हैया मित्तल ने पिछले साल 'मैं यूपी बोल रहा हूं' वाला गीत गाया था, जिसमें योगी सरकार के काम का गुणगान किया गया था. कन्हैया मित्तल ने हाल ही में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताई थी और कहा था, 'बहुत बहुत बधाई मेरे भाई और बहन को.'