scorecardresearch
 

'धमकियों वाले फर्जी पोस्ट हटाएं वरना होगी कार्रवाई', केंद्र की सोशल मीडिया कंपनियों को हिदायत

आईटी मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में आगे कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉरवर्डिंग/री-शेयरिंग/री-पोस्टिंग/री-ट्वीट के विकल्पों की उपलब्धता के कारण इस तरह की अफवाहों का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार होता है और इसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता है.

Advertisement
X
पिछले 10 दिनों में एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा सहित कई अन्य एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी वाले ईमेल मिले हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पिछले 10 दिनों में एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा सहित कई अन्य एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी वाले ईमेल मिले हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे 'बम की धमकी वाली पोस्ट' को तुरंत प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

मंत्रालय ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को आगाह किया है कि आईटी नियमों का पालन करने में विफल रहने पर उन्हें आईटी अधिनियम के तहत मिला सेफ हार्बर प्रोटेक्शन खत्म किया जा सकता है. यह प्रावधान वर्तमान में किसी थर्ड-पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कॉन्टेंट के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कानूनी कार्रवाई से बचाता है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को भेजा गया वापस, स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से लौटे वतन

आईटी मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'बम की फर्जी अफवाहें फैलाकर एयरलाइन कंपनियों और सुरक्षा एजेंसियों को प्रभावित किया जा रहा है. इस तरह की अफवाहों से एयरलाइंस कंपनियों का संचालन बाधित होता है. ऐसे दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए भी संभावित खतरा पैदा होता है. इस तरह की फर्जी बम धमकियां देश की आर्थिक सुरक्षा को भी अस्थिर कर देती हैं.'

Advertisement

आईटी मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में आगे कहा है, 'सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉरवर्डिंग/री-शेयरिंग/री-पोस्टिंग/री-ट्वीट के विकल्पों की उपलब्धता के कारण इस तरह की अफवाहों का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार होता है और इसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता है.' पिछले 10 दिनों में एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट और अन्य एयरलाइन कंपनियों की 250 से अधिक उड़ानें फर्जी बम धमकियों से प्रभावित हुई हैं. इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए दी गई हैं. यहां तक स्कूलों, होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों को भी इसी तरह की चेतावनी मिली है. 

यह भी पढ़ें: अब 27 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, स्पाइसजेट, इंडिगो और एअर इंडिया के विमान शामिल

आईटी मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में यह भी कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 72 घंटे के भीतर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मामले की जानकारी देनी होगी. इस सप्ताह की शुरुआत में, कोलकाता, भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा हवाई अड्डों के अधिकारियों को विभिन्न उड़ानों में बम की मौजूदगी के बारे में धमकियां मिलीं, लेकिन बाद में ये अफवाह निकलीं. घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार, धमकी मिलने पर सभी हवाईअड्डा परिसरों की जांच की गई. एक अधिकारी ने कहा कि जिन विमानों का जिक्र खतरे में किया गया था, उन्हें भी आइसोलेशन बे में ले जाया गया और पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. 

Live TV

Advertisement
Advertisement