scorecardresearch
 

CEC बनने के बाद ज्ञानेश कुमार की बड़ी बैठक, सभी राज्यों के CEO को शामिल होने का दिया निर्देश

चुनाव आयोग दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद ये पहला सम्मेलन है.

Advertisement
X
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (फोटोः PTI)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (फोटोः PTI)

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEO) ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का 4 मार्च से दो दिवसीय सम्मेलन शुरू होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद ये पहला सम्मेलन है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि ये दो दिवसीय सम्मेलन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट में आयोजित किया जाएगा, जहां पहली बार सीईओ को सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक डीईओ और एक ईआरओ को नामित करने का निर्देश दिया गया है. डीईओ और ईआरओ स्थानीय, विधानसभा और जिला स्तरीय चुनाव व्यवस्था में सुधार पर अपने अनुभव और सुझाव भी साझा करेंगे. यानी चर्चा जमीनी स्तर तक होगी.

सम्मेलन में चुनावी प्रक्रिया प्रबंधन में आधुनिक तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सूचना तकनीक आर्किटेक्चर, इफेक्टिव कम्यूनिकेशन, सोशल मीडिया आउटरीच का समाजोन्मुखी सकारात्मक प्रयोग के साथ विभिन्न एजेंसियों के साथ बेहतरीन तालमेल से चुनावी प्रक्रिया में आम वोटर की अधिक-से-अधिक भागीदारी, पारदर्शिता और अधिक समावेशी बनाने के उपाय और उन पर अमल को लेकर सार्थक चर्चा होगी. सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले सभी अधिकारियों को अपना एक्शन प्लान तैयार कर लाने का निर्देश दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement