सोशल मीडिया पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वह जल्द ही फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में शामिल होने वाले हैं. हालांकि, चंपाई सोरेन ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक साजिश बताया है. चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करवा कर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं. चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था. कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें."
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इसमें वह कह रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. इसी के आधार पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि चंपाई सोरेन फिर से JMM में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, चंपाई सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सब अफवाहें हैं और उनका JMM में जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने इसे पुराना वीडियो बताया है. वीडियो में वह मीडिया से रूबरू हैं और राहुल गांधी और उनकी न्याय यात्रा का भी जिक्र कर रहे हैं.
चुनावी साजिश का आरोप
चंपाई सोरेन ने इन अफवाहों को एक सुनियोजित साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावी समय में उनके खिलाफ इस तरह की अफवाहें पहले भी फैलाई गई थीं. उन्होंने जनता और समर्थकों से अपील की है कि वे इन झूठे दावों पर विश्वास न करें. सोरेन ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एक एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे ऐसे दुष्प्रचार से सावधान रहें और सच्चाई को समझें.