स्टोरी हाइलाइट्स
- लंच टाइम में गिरा पेड़, 13 जख्मी
- 70 फीट ऊंचा था पीपल का पेड़
चंडीगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में एक बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया. बताया जा रहा है कि ये 250 साल पुराना हेरिटेज पेड़ था. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए. एक बच्चे की हादसे में जान चली गई. वहीं, 19 बच्चों और एक स्कूल कर्मचारी के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सेक्टर 9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में ये हादसा हुआ. हादसा लंच टाइम में हुआ. उस वक्त पेड़ के पास कई बच्चे मौजूद थे. अचानक पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घायल बच्चों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन ने हादसे की वजह की जांच के आदेश दे दिए हैं.
70 फीट ऊंचा था पेड़
कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में एक हेरिटेज पीपल का पेड़ था, जो शुक्रवार को गिर गया. ये पेड़ करीब 250 साल पुराना और 70 फीट ऊंचा था. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं. अभिभावकों ने गेट पर जमकर हंगामा किया. वहीं स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है. पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं.
पंजाब सीएम भगवंत मान ने जताया दुख
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हुआ. जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत की दुखद खबर मिली और कई बच्चे जख्मी हुए हैं. मैं ईश्वर के आगे जख्मी बच्चों के जल्द ठीक होने और जिस बच्चे की मौत हुई है उसकी आत्मिक शांति और माता-पिता को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.