scorecardresearch
 

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदला, Punjab और Haryana सरकार का बड़ा फैसला

चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम अब बदल गया है. पंजाब के CM भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मीटिंग में इसका नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किए जाने पर सहमति जता दी है. इसको लेकर सालों से सियासत चली आ रही थी.

Advertisement
X
पंजाब CM भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.
पंजाब CM भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.

चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Chandigarh International Airport) अब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Saheed Bhagat Singh International Airport) के नाम से जाना जाएगा. हवाई अड्डे के नाम को बदलने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच सहमति बन गई है. शुरू से ही हवाई अड्डे के नाम को शहीद भगत सिंह के नाम पर किए जाने को लेकर चर्चा होती रही थी. जिस पर अब मुहर लगी है.

Advertisement

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम को बदले जाने पर पंजाब सीएम भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीटिंग की. इस मीटिंग में दोनों की ओर से हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर किए जाने पर सहमति बनी. अब से चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि जब से चंडीगढ़ एयरपोर्ट बना था, इसके नाम को लेकर संशय था जो कि अब खत्म हो गया है.

बता दें कि साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. इस एयरपोर्ट को दो मंजिला बनाया गया है. पहली मंजिल पर घरेलू और दूसरी पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टर्मिनल है. हवाई अड्डे पर 48 टिकट काउंटर और 10 इमिग्रेशन काउंटर बने हैं.

नाम को लेकर था कंफ्यूजन

Advertisement

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर शुरू से ही बहुत संशय था. हरियाणा और पंजाब दोनों ही इस हवाई अड्डे पर अपना हक जमाते आए हैं. कहीं पर चंडीगढ़ के इस हवाई अड्डे का नाम मोहाली एयरपोर्ट और कहीं पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट लिखा रहता था. लेकिन अब दोनों राज्यों ने हवाई अड्डे के नाम पर सहमति दे दी है.

Advertisement
Advertisement