scorecardresearch
 

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव जीती BJP, AAP-कांग्रेस मिलकर भी नहीं रोक पाए, 3 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर जीत गई हैं. बीजेपी उम्मीदवार को 36 में से 19 वोट मिले. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार को 17 वोट मिले. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मिलाकर 20 वोट थे.

Advertisement
X
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत

चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नहीं रोक पाए. बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर को कुल 19 वोट मिले. वहीं, आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार प्रेमलता के पक्ष में 17 वोट पड़े. नंबरगेम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में था लेकिन बाजी बीजेपी ने मार ली.

Advertisement

बीजेपी के पक्ष में तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने क्रॉस वोटिंग रोकने, एक-एक वोट सहेजने के लिए अपने सभी पार्षदों को रिसॉर्ट में ठहराया था. आम आदमी पार्टी के पार्षद पंजाब पुलिस की निगरानी में थे जबकि कांग्रेस पार्षदों पर पार्टी के ही नेता नजर रख रहे थे लेकिन ये तरकीब भी कारगर नहीं रही.

इस बार मतदान गुप्त मतदान प्रणाली के जरिये हुआ. ऐसे में क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों का पता लगा पाना भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के लिए आसान नहीं होगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त स्वतंत्र पर्यवेक्षक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जयश्री ठाकुर की निगरानी में चुनाव हुए.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीतीं बीजेपी की हरप्रीत कौर बाबला
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीतीं बीजेपी की हरप्रीत कौर बाबला

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस की जीत

Advertisement

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जहां बीजेपी जीती, वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर बाजी कांग्रेस के हाथ आई. सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी जीत हासिल करने में सफल रहे. डिप्टी मेयर पद पर भी कांग्रेस उम्मीदवार तरूण मेहता को जीत मिली है. मेहता को 19 वोट मिले. वहीं, 17 वोट पाकर बीजेपी उम्मीदवार को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. मेयर से डिप्टी मेयर तक, सभी वोट वैध रहे और एक भी वोट निरस्त नहीं हुआ है.

मनीष तिवारी ने डाला पहला वोट

मेयर चुनाव में पहला वोट चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने डाला और इसके बाद पार्षदों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वोटिंग के शुरुआती घंटे में ही बैलट पेपर को लेकर विवाद भी सामने आया. चंडीगढ़ के वार्ड नंबर एक से आम आदमी पार्टी की पार्षद जसविंदर कौर ने बैलट पेपर पर एक डॉट होने का आरोप लगाते हुए वोट डालने के लिए एक और बैलट देने की मांग की.

यह भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब में तल्खी... क्या आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में साथ आ पाएंगे AAP और कांग्रेस?

AAP-कांग्रेस के पक्ष में था नंबर गेम

चंडीगढ़ नगर निगम का कुल संख्याबल 35 है. निगम के 35 पार्षदों के साथ ही चंडीगढ़ के सांसद भी मेयर चुनाव में वोट करते हैं. कुल मिलाकर 36 वोट हैं. सौ फीसदी वोट पड़े लेकिन क्रॉस वोटिंग के कारण आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार को गिरफ्तारी से राहत, करप्शन केस में हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

चंडीगढ़ के निगम सदन में 13 पार्षदों के साथ आम आदमी पार्टी दूसरे और कांग्रेस छह पार्षदों के साथ तीसरे नंबर पर है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पास सांसद के वोट समेत कुल 20 वोट हैं जो जीत सुनिश्चित करने के लिए जरूरी 19 से एक ज्यादा है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement