scorecardresearch
 

चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल का चौथा संस्करण संपन्न, सिनेमा जगत के दिग्गजों ने की शिरकत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मधुर भंडारकर, किरण जुनेजा, गोविंद नामदेव, प्रदीप सिंह रावत, निर्मल ऋषि, विजय पाटकर, चंदन प्रभाकर, पंकज बेरी, जयप्रकाश शॉ, आकाश अलघ, बलविंदर बिक्की, शरण सिंह, रूपिंदर कौर रूपी, मलकीत रोनाल्ड, राज धालीवाल, तीर्थ सिंह गिल सहित कई मशहूर फिल्मी सितारे, हस्तियां और कलाकार इस समारोह में शामिल हुए.

Advertisement
X
 अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चंडीगढ़ ​संगीत एवं फिल्म महोत्सव में शिरकत की.
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चंडीगढ़ ​संगीत एवं फिल्म महोत्सव में शिरकत की.

चंडीगढ़ संगीत एवं फिल्म महोत्सव का चौथा संस्करण 29 से अधिक फिल्मों स्क्रीनिंग, एक दर्जन सत्र और कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ सफलतापूर्वक सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. समारोह में युवाओं को जानेमाने अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं से प्रेरणा हासिल करने का अवसर मिला. 

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मधुर भंडारकर, किरण जुनेजा, गोविंद नामदेव, प्रदीप सिंह रावत, निर्मल ऋषि, विजय पाटकर, चंदन प्रभाकर, पंकज बेरी, जयप्रकाश शॉ, आकाश अलघ, बलविंदर बिक्की, शरण सिंह, रूपिंदर कौर रूपी, मलकीत रोनाल्ड, राज धालीवाल, तीर्थ सिंह गिल सहित कई मशहूर फिल्मी सितारे, हस्तियां और कलाकार इस समारोह में शामिल हुए. इन सभी ने दर्शकों के साथ अपने अनुभव साझा किए. फिल्म निर्माण की रचनात्मक प्रक्रिया, पात्रों और भावनाओं को समझने से लेकर फिल्म निर्माण के व्यावसायिक पक्ष इत्यादि पर चर्चा की.

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा, 'चंडीगढ़ फिल्म फेस्टिवल ने उभरते कलाकारों को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है. यह उन्हें अनुभव करने, सीखने और आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगा. इसके साथ साथ यहां सिनेमा में रुचि रखने वाले छात्रों को सीधे बातचीत करने का एक मंच भी मिला है. जिन कलाकारों की वे प्रशंसा करते हैं उनके साथ सिनेमा के भविष्य पर बातचीत करने और उनका मार्गदर्शन और प्रेरणा पाने का भी यह एक अवसर था.'

Advertisement

फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा, 'चंडीगढ़ संगीत और फिल्म फेस्टिवल के 3 दिन बेहद सराहनीय और सफल दिन साबित हुए हैं. यह एक अद्भुत यात्रा रही है. हम उन सभी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और वॉलंटियर्स के आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया. सीएमएफएफ का लक्ष्य पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं के लिए अवसर पैदा करना है.' चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में स्थानीय फिल्म निर्माताओं की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने वाली फिल्मों और लघु फिल्मों का चयन किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement