scorecardresearch
 

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर के शो के दौरान इंजीनियरिंग छात्र की हत्या का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान पीयू के छात्र आदित्य की मौत के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन से चार आरोपी अभी भी फरार हैं.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपी.

पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के साउथ कैंपस में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए एक हिंसक झगड़े में 22 वर्षीय छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, तीन से चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह घटना मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुई. गिरफ्तार आरोपी लविश मोहाली के सीजीसी लांडरा का छात्र है, जबकि उदय और राघव चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित खालसा कॉलेज के छात्र हैं. कोई भी आरोपी पीयू का छात्र नहीं है. सभी मनीमाजरा के निवासी हैं. 

बताया जा रहा है कि आरोपी शो देखने आए थे. कुछ आरोपी कुर्सियों पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे, तभी धक्का लगने से कुर्सी गिर गई. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, जिसे बाउंसरों ने रोक दिया. लेकिन शो खत्म होने के बाद बैकस्टेज ग्राउंड पार करते समय आदित्य पर हमला हुआ.

आदित्य ठाकुर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसे हमलावरों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे तुरंत पीजीआईएमईआर ले जाया गया, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आदित्य खून से लथपथ जमीन पर पड़ा दिखाई दिया, उसकी जांघ में चाकू घोंपा हुआ था.

चंडीगढ़ पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, "पुलिस ने यूआईईटी के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या में शामिल चार आरोपियों (लविश, उदय, साहिल और राघव) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है."

क्राइम ब्रांच ने चारों को सेक्टर-11 थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

घटना के बाद पीयू प्रशासन ने कैंपस की सुरक्षा पुलिस को सौंपने की रणनीति बनाई है. इस हादसे ने विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़े की वजह क्या थी?

Live TV

Advertisement
Advertisement