scorecardresearch
 

KCR से अस्पताल में मुलाकात करने पहुंचे चंद्रबाबू नायडू, कहा- उन्हें फिट होने में 6 सप्ताह लगेंगे

के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात करने के बाद एन. चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया को संबोधित किया. टीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह केसीआर से मिलने गए थे, जिनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है. उन्होंने तेलंगाना के पूर्व सीएम से बात की और उनका हाल जाना.

Advertisement
X
चंद्रबाबू नायडू ने KCR से अस्पताल में मुलाकात की
चंद्रबाबू नायडू ने KCR से अस्पताल में मुलाकात की

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना के पूर्व सीएम और BRS सुप्रीमो के.चंद्रशेखर राव से अस्पताल में मुलाकात की. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. हाल ही में केसीआर अपने फार्महाउस में चोटिल होने के बाद हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहां उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी.

Advertisement

के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात करने के बाद एन. चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया को संबोधित किया. टीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह केसीआर से मिलने गए थे, जिनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है. उन्होंने तेलंगाना के पूर्व सीएम से बात की और उनका हाल जाना. नायडू ने कहा कि मैंने डॉक्टरों से भी बात की और उन्होंने बताया कि केसीआर को सामान्य रूप से चलने में अभी 6 सप्ताह लगेंगे.

एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि महत्वपूर्ण ये है कि केसीआर जल्द ठीक हो जाएं और लोगों की सेवा करना शुरू कर दें. कभी-कभी जीवन में छोटी चुनौतियां आती हैं. वह फिसल गए थे और उन्हें चोट लगी थी. डॉक्टरों ने उनका सफल ऑपरेशन किया है. डॉक्टरों का कहना है कि केसीआर जल्द ठीक हो जाएंगे और बिना किसी समस्या के सामान्य रूप से चलना शुरू कर देंगे.

Advertisement

बता दें कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के गुरुवार को बाथरूम में गिरने के कारण हुए फ्रैक्चर के बाद शुक्रवार को उनके बाएं कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई थी. सर्जरी अस्पताल में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जनों की एक टीम द्वारा की गई थी. फ़िलहाल यशोदा अस्पताल द्वारा उनकी हालत स्थिर बताई गई है. अस्पताल की ओर से बताया गया कि केसीआर की हालत पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर बनाए हुए है.

तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. 3 दिसंबर को आए नतीजे में कांग्रेस को शानदार जीत मिली है. केसीआर सीएम बनने की हैट्रिक लगाने से चूक गए. 2013 में राज्य के गठन के बाद से वे ही सत्ता में थे. इस चुनाव में कांग्रेस ने 64, जबकि बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने 8 सीटें जीती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement