scorecardresearch
 

तिरुमाला पहुंचे चंद्रबाबू नायडू ने ली हिंदू धर्म की रक्षा की शपथ, कहा- देवस्थानम में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

चौथी बार शपथ लेने के बाद अपनी पहली धार्मिक यात्रा में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू परिवार के साथ तिरुमाला पहुंचे और पूजा-अर्चना की. नायडू अपनी पत्नी, बेटे नारा लोकेश, बहू और कुछ रिश्तेदारों के साथ तिरुपति के तिरुमाला पहुंचे थे.

Advertisement
X
Chandrababu Naidu in Tirupati.
Chandrababu Naidu in Tirupati.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राज्य के नए सीएम की शपथ लेने के बाद अब एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं. तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे नायडू ने मंदिर से भ्रष्टाचार खत्म करके हिंदू धर्म की रक्षा करने की शपथ ली है.

Advertisement

चौथी बार शपथ लेने के बाद अपनी पहली धार्मिक यात्रा में सीएम चंद्रबाबू नायडू परिवार के साथ तिरुमाला पहुंचे और पूजा-अर्चना की. नायडू अपनी पत्नी, बेटे नारा लोकेश, बहू और कुछ रिश्तेदारों के साथ तिरुपति के तिरुमाला पहुंचे थे. पहुंचने के अगले दिन उन्होंने पवित्र पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने इस दौरान ही तिरुपति-तिरुमाला प्रशासन को शुद्ध करने की शपथ भी ली.

जगन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम नायडू ने आरोप लगाया कि उनसे पहले की जगन मोहन रेड्डी सरकार ने अपने शासन के दौरान वेंकटेश्वर मंदिर की देखरेख करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में अनियमितताएं फैला दीं. 

तिरुमाला से होगी शुद्धि की शुरुआत

आंध्र प्रदेश के सीएम ने कहा,'मैं शासन की शुद्धि की शुरुआत तिरुमाला से करूंगा. तिरुमाला को अपवित्र करना स्वीकार्य नहीं है. तिरुमाला में केवल गोविंदा के नाम का जाप ही रहेगा.

Advertisement

ब्लैक मार्केट में नहीं बिकना चाहिए टिकट

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का व्यवसायीकरण किया. उनकी प्राथमिकता है कि प्रसाद अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए, दरें नहीं बढ़ाई जानी चाहिए और 'दर्शन' के लिए टिकट ब्लैक मार्केट में नहीं बेचे जाने चाहिए.

अमेरिका

नशे का अड्डा नहीं बनने देंगे देवस्थानम

जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए चंद्रबाबू ने कहा,'जगन सरकार ने इस धार्मिक स्थल को गांजा (Marijuana) शराब और मांसाहारी भोजन का केंद्र बना दिया. अब तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम  की शुद्धि की शुरुआत होगी.'

आंध्र को बनाएं देश का नंबर वन राज्य

नायडू ने गरीबी मुक्त समाज के लिए अथक प्रयास करने और आंध्र प्रदेश को भारत में नंबर एक राज्य का दर्जा दिलाने का संकल्प लिया. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अपराध और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने शासन में जवाबदेही और पारदर्शिता का वादा किया.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी राजनीतिक साजिश

सीएम नायडू ने आगे कहा,'2047 तक तेलुगु लोग दुनिया में नंबर एक होंगे. मैं आंध्र प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाऊंगा. अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुछ लोग अपराध करने के बाद हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं. राजनीतिक साजिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement