scorecardresearch
 

सीएम फेस का ऐलान नहीं, पंजाब कांग्रेस ने जारी किया चुनाव का Theme Song

कांग्रेस पार्टी सूत्रों ने कुछ दिन पहले कहा था कि आम आदमी पार्टी की तरह ही कांग्रेस आलाकमान पंजाब में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला आईवीआर कॉल के जरिए करने के लिए लोगों की राय ले रहा है.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी (File Pic)
नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट किया है एक वीडियो
  • वीडियो में डबल विंडो में नजर आ रहे हैं सिद्धू और चन्नी
  • पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान

पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए कांग्रेस ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. इस थीम सॉन्ग में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को डबल विंडो में दिखाया गया है. हालांकि इस थीम सॉन्ग में अलग बात यह है कि चन्नी और सिद्धू के अलावा कई जगहों पर मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को भी दिखाया गया है. 

Advertisement

 थीम सॉन्ग वीडियो में पार्टी आलाकमान राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी दिखाया गया है. हालांकि इन चार नेताओं के अलावा पंजाब कांग्रेस के किसी अन्य नेता को वीडियो में जगह नहीं मिली है. 

 

सीएम फेस पर अब भी सस्पेंस
हालांकि पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री फेस कौन होगा इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. बुधवार दोपहर में पंजाब कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था कि शाम 7 बजे धमाका करने जा रही है. माना जा रहा था कि कांग्रेस पंजाब शाम 7 बजे सीएम फेस का ऐलान कर सकती है, लेकिन पार्टी ने थीम सॉन्ग की घोषणा की.

माता वैष्णो देवी पहुंचे सिद्धू
इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे हैं. मंदिर पहुंचने के बाद सिद्धू ने कहा कि सारा खेल भगवान का रचाया है, इंसान के कर्म ही आगे आएंगे. इसके साथ ही सिद्धू ने ट्वीट किया, 'माता वैष्णो देवी के रास्ते में, धर्म के इस पथ पर दिव्य माता शाश्वत कृपा ने हमेशा मेरी रक्षा की है. आशीर्वाद के लिए उनके चरण कमलों पर. दुस्तान दा विनाश कर, पंजाब दा कल्याण कर.'

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कही थी यह बात
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जालंधर हुए कार्यक्रम में कहा था कि पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सीएम मुख्यमंत्री का नाम ऐलान करने की मांग की थी. 

117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को होगा मतदान
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. जबकि चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement