महीनों के चुनावी प्रचार - प्रसार के बाद आज मध्यप्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़े. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा एमपी में आम आदमी पार्टी, सपा, जेडीयू भी एक्टिव थे. वहीं छत्तीसगढ़ में भी सुगबुगाहटें रही कि भूपेश बघेल की कुर्सी को रीजनल पार्टियां भी जमकर टक्कर दे रही हैं. पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के स्पेक्युलेशंस और ऑब्जर्वेशन्स कितने सटीक थे, ये अब नतीजे बताएंगे जो 3 दिसंबर को आने हैं. शाम पांच बजे तक मध्यप्रदेश में 71. 16 फीसद और छत्तीसगढ़ में 67.48 फीसद वोट पड़े. एमपी के इंदौर, दिमनी, झाबुआ और भिंड, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं सामने आईं. मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग भी हुई. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. मध्यप्रदेश में मतदान का दिन कैसा गुज़रा, सुनिए 'दिन भर' में.
इज़राइल-हमास युद्ध को शुरू हुए 6 हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है. पिछले महीने की 7 तारीख को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर करीब 1400 लोगों की हत्या कर दी थी. वहीं, सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था. इसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था. इस बीच आज सेकंड वॉइस ऑफ़ ग्लोबल साउथ समिट के वर्चुअल सम्मलेन आयोजित हुआ. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए हिंसा और आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत के कड़े रुख पर ज़ोर दिया. साथ ही उन्होंने इज़राइल-हमास जंग में हो रही आम लोगों की मौत की निंदा भी की है. पश्चिम एशिया में इस संघर्ष की वजह से बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए उन्होंने ग्लोबल साउथ देशों के बीच एकता और सहयोग की तत्काल ज़रूरत को भी अहम बताया. सबसे पहले तो ये बताइए कि ये जो वॉइस ऑफ़ ग्लोबल साउथ समिट है, वो असल में है क्या, सुनिए 'दिन भर' में.
आज के हाई टेक दौर में, किसी से बात करने के लिए, हमारे पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसी हज़ारों सुविधाएं हैं. लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग अपनी - अपनी जिंदगियों में अकेलेपन की परेशानी से जूझ रहे हैं. वक्त के साथ ये परेशानी बेहद गंभीर होती जा रही है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि ये कहना है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का. WHO ने अकेलेपन को ग्लोबल हेल्थ थ्रेट घोषित किया है. WHO साथ के साथ इसके लिए एक इंटरनेशनल कमिशन का भी गठन किया है. इस कमिशन को लीड करेंगे यूएस सर्जन जनरल विवेक मूर्ति और अफ्रीकन यूनियन यूथ एनवॉय चिड़ो पेंबा. ये कमेटी, आने वाले वक्त में, अकेलेपन की बढ़ती समस्या पर काम करेगी. लेकिन अभी हमारी दुनिया इस परेशानी के साथ कौन से मुहाने पर है? WHO के आंकड़े क्या कहते हैं? सुनिए 'दिन भर' में.
राजस्थान, संस्कृति, सभ्यता और ऐतिहासिक इमारतों का वो खूबसूरत राज्य जिसका आजकल रोज़ ज़िक्र हो रहा है क्योंकि राज्य में इसी महीने इलेक्शन है. लेकिन आज ये चर्चा आया राजस्थान में होने वाले बेहद खूबसूरत पुष्कर मेले के कारण. कल से ये मेला शुरू होने वाला है. और अगले 10 दिनों तक चलेगा. इस मेले की पुष्कर से ग्राउंड कवरेज की है आजतक रेडियो रिपोर्टर दिनेश पाराशार ने. सुनिए उनकी रिपोर्ट दिन भर में.