scorecardresearch
 

आज का दिन: चौधरी भूपेंद्र को उत्तर प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष क्यों बनाना चाहेगी BJP?

आज के दिन में हमारे साथ सुनिए यूपी बीजेपी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे चौधरी भूपेंद्र? साल दर साल बाढ़ क्यों हो रही विकराल? साल दर साल बाढ़ क्यों हो रही विकराल? ट्विटर ने यूज़र्स की निजता से किया खिलवाड़?

Advertisement
X
चौधरी भूपेंद्र (File Photo)
चौधरी भूपेंद्र (File Photo)

आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन खबरों पर बात कर रहे हैं?

Advertisement

यूपी बीजेपी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे चौधरी भूपेंद्र?

यूपी में बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है. और इसे लेकर अब इंतिज़ार लम्बा होता जा रहा है. पहले केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट के बाद बात चली कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. और अब एक और नाम इस होड़ में शामिल हो गया है. वो है  योगी सरकार में पंचायती राजमंत्री भूपेंद्र चौधरी का. इन्हें पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. उनका  नाम  प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पहले से चल रहा है। कल सुबह भूपेंद्र चौधरी आजमगढ़ में थे. यहां उनके कई कार्यक्रम पहले से तय थे. इसके बाद भी सभी कार्यक्रम को छोड़कर वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए जहां से वो दिल्ली के लिए देर रात निकले. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके नाम पर मुहर लग सकती है. अब ये जानने को कि चौधरी भूपेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर कयास लग रहे हैं, इनमें दम कितना है?  बीजेपी अगर इनके नाम के साथ जाती है तो इसके पीछे के फैक्टर्स क्या हैं?

Advertisement

साल दर साल बाढ़ क्यों हो रही विकराल?

देश के ज़्यादातर हिस्सों में इन दिनों बाढ़ का कहर है. असम से लेकर ओडिशा तक ये समस्या त्रासदी बन चुकी है. हज़ारों लोग बेघर हैं, कई जानें चली गईं.  हालांकि बाढ़ भारत मे नई समस्या नहीं है, बस नया है तो इसका खतरनाक तौर पर आना. कई एक्सपर्ट्स ने कहा भी कि बाढ़ का खतरा हर साल गम्भीर होता जा रहा है. सवाल है कि ऐसा है क्यों? क्या बदल रहा है देश मे ऐसा जिससे बाढ़ का ये बदला रूप देखने को मिल रहा है?

ट्विटर ने यूजर्स की निजता से किया खिलवाड़?

ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जटको ने भारत सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार ने सोशल मीडिया कंपनी को एक ऐसे व्यक्ति को काम पर रखने के लिए मजबूर किया जो एक सरकार का एजेंट था. इसका मकसद यूजर्स के सेंसेटिव डेटा को एक्सेस करना था.  और ये ट्विटर के अपने यूजर्स के प्रति कंपनी की जवाबदेही का उल्लंघन है. अब इस दावे के बाद अमेरिका से लेकर भारत तक हड़कंप मचा है. भारत मे संसदीय कमेटी ने ट्विटर के अधिकारी को पेश होने के लिए कहा है. अब इस दावे में दम है तो ये यूजर्स के लिए कितना बड़ा खतरा है?

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

25 अगस्त 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement