तिरुमला में वीआईपी दर्शन के नाम पर लोगों को ठगने का एक मामला उजागर हुआ है जिसमें एक परिवार के साथ 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसमें तीन लोगों पर तीर्थयात्रियों और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.
65 हजार रुपये की धोखाधड़ी का केस
विधान परिषद (एमएलसी) के एक सदस्य सहित आरोपियों पर कथित तौर पर बेंगलुरु के एक तीर्थयात्री परिवार से 65,000 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. टीटीडी के 61 वर्षीय विजिलेंस अधिकारी एस. पद्मनाभन द्वारा दर्ज की गई एक पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घटना श्रीवारी मंदिर के सामने हुई.
आरोपी पी. चन्द्रशेखर, एमएलसी मयाना जकिया खानम और उनके पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कृष्णा तेजा ने कथित तौर पर एन. साई कुमार और उनके परिवार के साथ धोखाधड़ी की. परिवार को मंदिर में वीआईपी दर्शन और वेद आशीर्वादम टिकट का वादा किया गया था.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी
यह धोखाधड़ी दोपहर 19 अक्टूबर 2024 को 12:10 बजे से पहले हुई. पुलिस ने शाम को इस मामले में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज की. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.