scorecardresearch
 

एयरफोर्स का 'चीता' हुआ क्रैश, 6 साल में सेना के 18 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, 39 ने गंवाई जान

अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है. जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है. 6 महीने के अंदर दूसरी बार चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीता हेलिकॉप्टर हादसे में एक पायलट शहीद हो गया था. जबकि रुद्र हेलिकॉप्टर हादसे में 5 जवान मारे गए थे.

Advertisement
X
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश (फोटो- पीटीआई)
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश (फोटो- पीटीआई)

भारतीय सेना का एक और चीता हेलिकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गया है. अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला शहर में मांडला के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, जिसमें दो पायलटों की जान चली गई है. हेलिकॉप्टर ने सुबह 9 बजे सेंगे गांव से उड़ान भरी थी और मिसामारी के रास्ते में था. ये ताजा हादसा चिंता में डालता है क्योंकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 6 वर्षों में सशस्त्र बल के 18 हेलिकाप्टर दुर्घटना का शिकार हुए हैं.

Advertisement

भारत में मिलिट्री यानी तीनों सेनाओं के हेलिकाप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना मानों कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. 2017 से 2021 के बीच देश में 15 हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं, इन हादसों में 31 लोगों की मौत हो गई है और 20 घायल हुए हैं. 17 दिसंबर 2021 को कांग्रेसी मनीष तिवारी ने इस संबंध में एक सवाल किया था, जिसके बाद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी है.

फिर इसके बाद 2022 से अब तक तीन और हेलिकॉप्टर हादसे हो चुके हैं. दो हादसे साल 2022 में अक्टूबर महीने में ही हुए थे. इसमें रुद्र और चीता हेलिकॉप्टर शामिल थे. अब फिर चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इनमें 8 लोगों की मौत हुई. इस तरह छह साल में अबतक 39 लोग जान गंवा चुके हैं. जानिए पिछले 6 वर्षों में तीनों सेनाओं के हेलिकाप्टर दुर्घटनाओं के बारे में...

Advertisement

2023

16 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए आर्मी के हेलिकॉप्टर 'चीता' के दोनों पायलटों की मौत हो गई है. इस हेलिकॉप्टर ने बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी थी.

2022

21 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के सिंगिंग गांव में रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश. पांच जवान सवार थे. इसी तरह, 05 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद. 

2021

सशस्त्र बलों के पांच हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए हैं, इनमें से तीन सेना के हेलिकॉप्टर थे और दो भारतीय वायु सेना के थे. पांचों हेलिकॉप्टर हादसों में 19 लोगों की मौत हुई थी और 2 घायल हुए थे. 8 दिसंबर, 2021 को भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चीफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग मारे गए थे.

2020

9 मई, 2020 को भारतीय सेना का एक उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर (एएलएच) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे.

2019

भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टर और भारतीय नौसेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सितंबर 2019 में भूटान में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई थी. भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल का चीता हेलिकॉप्टर खिरमू (अरुणांचल प्रदेश) से योंगफुल्ला (भूटान) जा रहा था.

Advertisement

2018

भारतीय वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर चीता और Mi-17V5 दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिससे दो लोग घायल हो गए थे.

2017

2017 में तीन भारतीय वायु सेना और एक भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोग मारे गए और 2 घायल हो गए थे. 6 अक्टूबर 2017 को भारतीय वायु सेना (IAF) का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के चुना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में भारतीय वायु सेना के पांच और भारतीय सेना के दो लोगों की मौत हो गई थी.

जानिए चीता हेलिकॉप्टर की ताकत...

एचएएल चीता (HAL Cheetah): एयरफोर्स के पास 17 और आर्मी के पास 37 हैं. आर्मी ने 8 ऑर्डर किए हैं. इसे एक आदमी उड़ाता है. इसमें 4 पैसेंजर या फिर 1135 KG वजन ले जा सकते हैं. 33.7 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 10.1 फीट है. यह अधिकतम 192 किमी प्रतिघंटा की गति से 515 KM तक उड़ान भरता है. अधिकतम 17,715 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. सियाचिन ग्लेशियर पर सबसे ज्यादा काम यही हेलिकॉप्टर आता है.

भारतीय सेना का ALH हेलिकॉप्टर क्या है? 

एएलएच यानी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (Advanced Light Helicopter - ALH). इस कैटेगरी में चार हेलिकॉप्टर आते हैं. ये हैं- रुद्र, ध्रुव, लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर और प्रचंड. इसमें प्रचंड पूरी तरह से हमलावर हेलिकॉप्टर है. जबकि रुद्र और ध्रुव का इस्तेमाल युद्ध और बचावकार्यों में भी कर सकते हैं. लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का मतलब है सिर्फ जवान या सामान ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाला हेलिकॉप्टर.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement