तमिलनाडु के चेन्नई से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नाबालिग को ट्रेन पर करतब दिखाते देखा जा सकता है. लेकिन देखते ही देखते वह हादसे का शिकार हो जाता है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, माधवरम का 16 वर्षीय अभिलाष एक निजी कॉलेज में होटल मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष का छात्र है. 9 अक्टूबर को, अभिलाष अपने दोस्तों के साथ इलेक्ट्रिक ट्रेन में यात्रा कर रहा था. दोपहर करीब 12.20 बजे, जब ट्रेन रोयापुरम और वाशरमैनपेट के बीच थी तब अभिलाष ट्रेन के फुटबोर्ड पर आ गया और स्टंट करने लगा. वहीं, अभिलाष के दोस्त इसका वीडियो शूट कर रहे थे.
तभी अचानक अभिलाष का सिर पटरी के किनारे लगे खंभों से टकरा गया. इसके बाद उन्हें स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. अभिलाष की हरकत को उसके दोस्त द्वारा रिकॉर्ड किया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं.