scorecardresearch
 

नाबालिग मेड को सिगरेट से जलाया, मारपीट की, फिर बाथरूम में मिली लाश! आरोपी कपल को किया अरेस्ट

तमिलनाडु में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नाबालिग नौकरानी की संदिग्ध तरीके से हुई मौत के बाद पुलिस ने कपल को अरेस्ट किया है. आरोप है कि दिवाली के दिन नाबालिग को प्रताड़ित किया गया था और उसका शव बाथरूम में बंद मिला था. शव पर जलने के निशान मिलने की बात सामने आई है, जिससे प्रताड़ना और शोषण किए जाने की आशंका है.

Advertisement
X
बाथरूम में मिली थी लड़की की लाश. (Representational image)
बाथरूम में मिली थी लड़की की लाश. (Representational image)

चेन्नई के अमंजीकरई इलाके में एक नाबालिग नौकरानी की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई थी. लड़की की लाश एक कपल के घर में मिली थी. पुलिस ने इस मामले में कपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की के शरीर पर सिगरेट से जलने के निशान थे. दिवाली की रात कपल और उसके दोस्त ने लड़की के साथ मारपीट की थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद निशाद सेकंड-हैंड कारों का डीलर है. मोहम्मद निशाद अपनी पत्नी नासिया के साथ मेथा नगर में रहता है. इनके घर में 16 साल की लड़की घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. वह थंजावुर से आई थी. दिवाली के दिन लड़की का शव बाथरूम में बंद मिला. निशाद और नासिया ने शव को बंद कर अगरबत्ती जलाई, ताकि दुर्गंध न महसूस हो. इसके बाद ये दोनों अपने रिश्तेदारों के घर चले गए.

यह भी पढ़ें: एसिड डाला, कुत्ते से कटवाया और कर दिया निर्वस्त्र, गुरुग्राम में नौकरानी के साथ बर्बरता की हद पार

1 नवंबर को निशाद ने अपने वकील के माध्यम से अमंजीकरई पुलिस को लड़की की मौत के बारे में सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किलपॉक मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बच्ची के शरीर पर जलने के निशान थे, खासकर सिगरेट से जलने के निशान, जिससे संदेह पैदा हुआ. इसके बाद पुलिस ने दंपत्ति को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया. शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की की मां का संपर्क मोहम्मद निशाद की पत्नी से हो गया था. उनकी जान-पहचान थी. दिवाली के दिन दंपत्ति और उनके दोस्त लोकेश ने लड़की के साथ मारपीट की थी.

प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि लड़की के पिता नहीं हैं. लड़की की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में निशाद और नासिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस लोकेश की तलाश कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लड़की का यौन शोषण तो नहीं हुआ. इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement