scorecardresearch
 

Chennai: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया चेन स्नेचिंग करने वाला शातिर बदमाश, घंटेभर में सात घटनाओं को दिया था अंजाम

चेन्नई में मंगलवार को एक घंटे के अंदर सात चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई थीं. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और बदमाशों की तलाश की. पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में उसने घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. लेकिन जब पुलिस निशानदेही पर जेवर बरामद गई तो आरोपी ने अटैक कर दिया.

Advertisement
X
चेन स्नेचिंग के कई मामलों में शामिल आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
चेन स्नेचिंग के कई मामलों में शामिल आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.

तमिलनाडु पुलिस ने चेन स्नेचिंग के कई मामलों में शामिल एक शातिर बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है. ये एनकाउंटर बुधवार सुबह हुआ. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर जेवर बरामद करने पहुंची थी, तभी उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच वेलाचेरी और सैदापेट के बीच चेन्नई में चेन स्नेचिंग के सात मामले सामने आए थे. पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और इन सभी मामलों में बाइक सवार दो लोगों की संलिप्तता देखने को मिली.

पुलिस ने दोनों पर नजर रखना शुरू किया और ट्रेन और बस स्टेशनों पर टीमों को सतर्क कर दिया. लेकिन एयरपोर्ट के पास मौजूद पुलिस टीम ने देखा कि दोनों शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

'पुलिस पूछताछ में स्वीकारी घटनाएं'

पुलिस ने दोनों संदिग्धों का पीछा किया और फिर घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पूछताछ के लिए एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया. अपराधियों की पहचान महाराष्ट्र के सूरज और जाफर के रूप में हुई. उन्होंने पूछताछ में घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ऐसे मामलों में शामिल हैं, जहां वे सबसे पहले शहर पहुंचते हैं और फिर मौका मिलते ही चेन स्नेचिंग करते हैं और भाग जाते हैं. दोनों आरोपी कई चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल पाए गए.

जेवर बरामद करने पहुंची थी पुलिस

पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने थरमनी में एक स्थान पर लूटे गए जेवर छिपाकर रखे हैं. बुधवार की सुबह पुलिस टीम कथित तौर पर जाफर गुलाम हुसैन को मौके पर पहुंची. यहां पुलिस को जाफर की निशानदेही पर जेवर बरामद करना है. पुलिस का दावा है कि जाफर ने टीम पर हमला कर दिया, जिससे इंस्पेक्टर मुहम्मद बुहारी को गोली चलानी पड़ी, जिसमें जाफर की मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement