scorecardresearch
 

भारतीय सेना को मिलेगा 118 स्वदेशी युद्धक टैंक अर्जुन, पीएम मोदी रविवार को करेंगे समर्पित

स्वदेश निर्मित टैंक अर्जुन 14 फरवरी को सेना में शामिल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को अर्जुन टैंक सेना में शामिल कराएंगे. डीआरडीओ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीआरडीओ ने डिजाइन किया है विकसित
  • 8400 करोड़ की लागत से बनाया गया है 118 टैंक

देश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस की सफलता के बाद एक और स्वदेशी युद्धक टैंक सेना में शामिल होने को तैयार है. स्वदेश निर्मित टैंक अर्जुन 14 फरवरी को सेना में शामिल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होना है, जिसमें अर्जुन टैंक को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा. डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 118 अर्जुन टैंक सेना में शामिल होने हैं.  रक्षा मंत्रालय ने सभी 118 अर्जुन टैंक को सेना में शामिल करने की मंजूरी दी है, जिसकी कीमत 8400 करोड़ रुपये बताई गई है. यह टैंक डीआरडीओ ने विकसित किया है. पीएम मोदी की उपस्थिति में 14 फरवरी को चेन्नई में अर्जुन टैंक का उन्नत वर्जन सेना में शामिल किया जाएगा.

इस अर्जुन टैंक के सेना में शामिल किए जाने के बाद एक और बख्तरबंद रेजिमेंट बनाए जाएंगे. इससे पहले भी 124 टैंक सेना में शामिल किए जाने के बाद रेजिमेंट बनाई गई थी. अब रेजिमेंट गठित करने के लिए टैंकों की संख्या छह कम की गई है. पीएम मोदी केरल के कोच्चि में भी राष्ट्र को कई परियोजनाएं समर्पित करेंगे. 

गौरतलब है कि इसी साल तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तमिलनाडु में एआईडीएमके से गठबंधन कर और केरल में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. दक्षिण में पैठ बनाने की कोशिश में जुटी बीजेपी के लिहाज से पीएम का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement