scorecardresearch
 

Happy Chhath Puja 2021: 'मंदिर की घंटी, आरती की थाली...', छठ पूजा पर खास अंदाज में दीजिए शुभकामनाएं

Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पर्व में छठी मैय्या को साक्षी मानते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उनसे संतानों की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. छठ महापर्व के मौके पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को सोशल मीडिया के जरिए खास मैसेज और शुभकामनाएं भेज सकते है.

Advertisement
X
Chhath Puja 2021 Wishes:
Chhath Puja 2021 Wishes:

Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा की परंपरा है. छठ पूजा की शुरुआत मुख्य रूप से बिहार-झारखंड से हुई है, जो अब देशभर में फैल चुकी है.छठ पर्व में छठी मैय्या को साक्षी मानते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उनसे संतानों की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. छठ महापर्व के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को WhatsApp, Facebook, Messenger और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement

> छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

> मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

> सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम
Happy Chhath 2021

> आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Chhath Puja 2021

> छठ का है आज पावन दिन, 
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार, 
आज करो सूर्य देव की पूजा, 
हैप्पी छठ पूजा 2021

Advertisement

> खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा 2021 की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement