Chhath Puja: देशभर में आज से छठ के त्योहार की शुरुआत हो गई है. बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में छठ का उत्साह ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन अब पूरे देश में इसे मनाया जाता है. चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की शुरुआत आज 28 अक्टूबर को नहाय खाय से हो रही है. छठ पर संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है. छठ महापर्व के दिन अपने करीबियों और दोस्तों को आप ये बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
नहाय खाय की शुभकामनाएं
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ
भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम.
छठ पूजा व नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
छठ पूजा की बधाई
आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ
मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो
खुशियों की बौछार हो
सुखी रहें आप सभी हमेशा
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार