दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरा देश छठ का त्योहार मना रहा है. दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के बंधनों को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से छठ मनाने का इंतजाम किया है. उन्होंने पिछली सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि 2015 तक यहां सिर्फ 80 से 90 घाट ही बनाए जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब दिल्ली सरकार भव्य रूप से छठ पूजा का आयोजन करा रही है. अब दिल्ली में 800 से अधिक घाटों को छठ पूजा के लिए बनवाया गया है, जहां लोग धूमधाम से पूजा कर रहे हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने घाटों को तैयार कराने के साथ ही वहां सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की है. इसके साथ ही टेंट लगाने से लेकर कुर्सी-टेबल और एलईडी की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की गई है. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए साफ सफाई का प्रबंध किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के 800 घाटों पर इतनी बड़ी व्यवस्था है कि शायद ही देश के किसी भी राज्य में सरकार की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली सबकी है. यहां बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं.
डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से पूर्वांचल के लोगों को यह अधिकार मिला कि वह सरकार के सहयोग से समिति बनाकर छठ पूजा का आयोजन कर सके. सिसौदिया ने लोगों को छठ की बधाई देने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जब आप लोग घाटों पर छठ मनाने जाएं तो विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, कोरोना से बचना बेहद जरूरी है.
एक हजार जगहों पर छठ पूजा की तैयारी- गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस बार भी हर साल की तरह दिल्ली सरकार की ओर से एक हजार जगहों पर छठ पूजा की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिलाधिकारियों की तरफ से जरूरी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से गड्ढा खोदने का काम किया जा रहा है. जल विभाग की ओर से पूजा वाले स्थानों पर पानी डाला जा रहा है. इसके साथ ही टैंट, लाइटिंग, कैमरे और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.