scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के धमतरी में डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में धमतरी (जिला खल्लारी) के जंगल में डीआरजी जवानों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इसी बीच शनिवार को डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है. इसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की आशंका है. देर शाम तक पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रूक-रूककर होती रही.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के धमतरी में डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के धमतरी में डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है. सामने आया है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और एक हथियार बरामद किया गया. एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

नक्सल विरोधी अभियान है जारी
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में धमतरी (जिला खल्लारी) के जंगल में डीआरजी जवानों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इसी बीच शनिवार को डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है. इसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की आशंका है. देर शाम तक पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रूक-रूककर होती रही. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की जानकारी मिली है. वह उसके हथियार बरामद हुए हैं.

सुकमा में IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद
बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के लगाए गए IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कैंप सिलगेर से टेकलगुडेम जाने वाले रास्ते पर आईईडी लगाया था, जिसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया.

Advertisement

अन्य जवान सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी का अग्रिम दल आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक और बाइक से कैंप टेकलगुडेम की ओर जा रहा था. मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर करीब 3 बजे 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया, जिसमें चालक और सह चालक मौके पर ही शहीद हो गए. वहीं, बताया जा रहा है कि बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं. शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र हैं. शहीद जवानों के शवों को मौके से निकाला जा रहा है और घटना की जानकारी जवानों के परिजनों को दे दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement