scorecardresearch
 

Railway Facility: ट्रेन में सफर करते हुए करें सेल्फ केयर, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहला पर्सनल केयर बना

Mumbai Railway Personal Care: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अगर आपको ट्रेन में सफर करना है और पर्सनल केयर के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है तो अब आप अपनी पर्सनल केयर ट्रेन पकड़ने के साथ-साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर करवाएं. जी हां अब मुंबई रेलवे स्टेशन पर पर्सनल केयर सेंटर की सुविधा दी जा रही है.

Advertisement
X
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टेशन पर करें पर्सनल केयर
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर होगा केयर सेंटर
  • केयर सेंटर के लिए.14,77,000 रुपए 5 साल के लिए दिए गए

Railway Suvidha: मुंबई शहर जहां लोग रोजाना अपने काम पर और घर पहुंचने के लिए घंटों यात्रा करते हैं. ऐसे में मुंबई में लोगों का आधा समय यात्रा में ही चला जाता है. अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए समय के अभाव के कारण वह अपने पर्सनल केयर को भूल जाते हैं मगर अब मध्य रेलवे द्वारा इस समस्या को दूर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहला पर्सनल केयर सेंटर बनाया गया है.

Advertisement

पर्सनल केयर सेंटर से होगी समय की बचत

मुंबई की लाइफ बड़ी तेज है, ऐसे में यहां लोग एक जगह से दूसरी जगह प्रति दिन यात्रा करते हैं और कई बार अपने लिए समय निकालना तक मुश्किल हो जाता है, जिससे वो अपनी पर्सनल केयर पर ध्यान नहीं दे पाते. ऐसे में अब मुंबई में यात्रा करने वाले लोगों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहला पर्सनल केयर सेंटर बनाया गया है, जहां लोग अपनी पर्सनल केयर करवा सकते है.

सेंट्रल रेलवे है नॉन-फेयर रेवेन्यू में नंबर वन

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर बने पर्सनल केयर सेंटर पर यात्री बाल ,शेविंग और सारी पर्सनल केयर से जुड़ी चीजें करवा सकते हैं. इससे समय की भी बचत होगी क्योंकि अगर रेलवे स्टेशन पर ही पर्सनल केयर की सुविधा यात्रा के समय मिल रही हैं तो उससे लोगों का काफी लाभ होगा. वहीं मध्य रेलवे को भारतीय रेल पर सभी क्षेत्रीय रेलवे में नॉन-फेयर रेवेन्यू में नंबर वन होने का गौरव प्राप्त है. 1अप्रैल 2021 से 20 मार्च 2022 के दौरान रु 28.88 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान प्राप्त राजस्व से 38% अधिक है.

Advertisement

पर्सनल केयर सेंटर में इतना आया खर्चा

1 अप्रैल 2021 से 23 मार्च 2022 के दौरान नॉन-फेयर रेवेन्यू के मामले में मुंबई मंडल 21.96 करोड़ रुपये के साथ सबसे आगे है. मध्य रेल मुंबई मंडल ने नॉन-फेयर रेवेन्यू के तहत पहली बार सीएसएमटी में "पर्सनल केयर सेंटर " शुरू किया है. इस पहल से 5 साल में 75 लाख रुपये का रेवेन्यू मिलेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर पर्सनल केयर सेंटर के निर्माण, संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के लिए रु.14,77,000/-  रुपये में अनुबंध पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement