छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक पिता के पीटने की वजह से बेटी की मौत हो गई. एजेंसी के मुताबिक, खिलौनों को लेकर उसकी 6 साल की बेटी अपनी बहन से लड़ रही थी. इसके बाद कथित तौर पर उसके पिता ने पीट-पीटकर बच्ची की हत्या कर दी. हत्या के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका और उसकी 8 वर्षीय बहन शनिवार को खिलौनों को लेकर लड़ रही थीं और बहस शुरू हो गई. इसी दौरान गुस्साए दिशान उर्फ सलमान ने उन दोनों को लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया.
दूसरी बेटी का चल रहा है इलाज
अधिकारी ने बताया कि जब वह अपनी बेटियों को खाने के लिए जगाने गए तो बड़ी बहन दर्द से कराह रही थी, जबकि छोटी बहन बेसुध पड़ी थी. वह दोनों को पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया. बड़ी बेटी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार सतनामी हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, विरोध में सड़कों पर उतरे समर्थक
उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी झगड़े (पति-पत्नी) होने की वजह से अलग रह रही है. मामले में आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया जा चुका है और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या और अन्य अपराध के आरोप लगाए गए हैं.