scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में BJP नेताओं की हत्याएं का क्या चुनावी कनेक्शन है?

छत्तीसगढ़ में BJP नेताओं की हत्याओं का क्या कोई चुनावी कनेक्शन है, क्या USA के पुराने सैन्य बेसेस को आर्थिक क्षेत्रों में बदलने से बदलेगी अफगानिस्तान की किस्मत और किनकी बदौलत भारतीय विमेंस टीम T20 WC सेमीफइनल में पहुंची, सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
AKD
AKD

BJP नेताओं की हत्या का चुनावी कनेक्शन?

Advertisement

देश भर में लोकसभा चुनाव से पहले इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं. उसी में से एक राज्य है छत्तीसगढ़. लेकिन इस समय छत्तीसगढ़ खबरों में किसी और वजह से है. वो है हत्याएं.  और वो भी बीजेपी नेताओं की. छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले कुछ दिनों में लगातार कई बीजेपी नेताओं की हत्या हुई. बीजेपी इन हत्याओं के बाद भूपेश बघेल पर हमलावर है तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ये नक्सलियों पर सख्ती के बाद का नतीजा है.

क़ानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है. लेकिन चुनावी साल में राजनीतिक व्यक्तियो की हत्याएं कई तरह की चर्चाएं करा रही हैं. - किस ओर इशारा करती हैं ये हत्याएं- और पॉलिटिकली भी इन हत्याओं के कनेक्शन देखना चाहिए क्या, ‘आज का दिन’ में सुनने के लिए क्लिक करें

 

तालिबान बदला-बदला क्यों नज़र आ रहा है?

Advertisement

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्ज़े के बाद अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य को लेकर सैकड़ो बात हो रही थी. लॉ एंड ऑर्डर से लेकर आर्थिक चुनौतियों तक. अफगानी आम लोगों के हालत पर भी पूरी दुनिया मे बात हुई.

लेकिन इस दौरान अफ़ग़ानिस्तान से अजीबोगरीब तालिबानी फैसले आते रहे. दो दिन पहले ही ही खबर आई थी कि अफगानिस्तान के कुछ शहरों में गर्भनिरोधक दवाएं बैन कर दी गई हैं. बेशक अफगानिस्तान में तालिबान का ताना बाना बुना जा चुका है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर और देश की अर्थव्यवस्था अब भी चुनौती ही है. और इसी से निकलने के लिए चीन के साथ व्यापारिक बातचीत की कोशिश जारी है.

कल रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब तालिबान अफगानिस्तान में अमेरिका में मिलिट्री बेसेस को बदल कर उसे ट्रेड सेंटर्स में बदलेगा. यहाँ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन करने का भी प्लान है. लगभग दो साल बाद तालिबान के इस फैसले के पीछे पूरा मक़सद क्या है और ये सैन्य बेसेस किस तरह से तालिबान को फायदे की जगह लग रहे हैं, ‘आज का दिन’ में सुनने के लिए क्लिक करें.

 

इंडियन विमेंस टीम का डंका

इंडियन विमेंस टीम ने कल आयरलैंड को 5 रन से हरा दिया. मैच के बीच बारिश में डकवर्थ लुइस ने भारत का साथ दिया.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के केबेरा में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी.ओपनर स्मृति मंधाना के करियर के बेस्ट 87 रनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए।जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर तक 54 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी। टीम इंडिया DLS मेथड में 5 रन आगे थी।

बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारत मैच जीत गया.इस जीत के साथ इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इंग्लैंड की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी. ‘आज का दिन’ में सुनने के लिए क्लिक करें

Advertisement
Advertisement