scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, 25 लाख का था इनाम

सुरक्षाबलों के साथ हुई नक्सलियों की मुठभेड़ में मार गिराई गई महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी.  क्षेत्र में मुठभेड़ एवं सर्चिंग जारी है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़. (PTI/File Photo)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़. (PTI/File Photo)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 25 लाख की ईनामी राशि वाली महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मुठभेड़ में मार गिराया गया. मुठभेड़ स्थळ से INSAS  राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.

Advertisement

बस्तर रेंज  में 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. दंतेवाड़ा के थाना गीदम  और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार में नक्सली विरोधी अभियान शुरू किए गए थे.

इन सुरक्षा अभियान के दौरान 31 मार्च की सुबह नौ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. मुठभेड़स्थल से अब तक एक INSAS राइफल हथियार सहित एक महिला नक्सली का शव, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं. 

मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी.  क्षेत्र में मुठभेड़ एवं सर्चिंग जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement