scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बीजापुर के जंगल में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद

घायल जवानों में पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार हैं. CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थी, इसी दौरान यह ब्लास्ट किया गया.

Advertisement
X
बीजापुर में नक्सली हमला (फाइल फोटो)
बीजापुर में नक्सली हमला (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में बीती रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए हैं, इसके साथ ही 4 जवान जख्मी भी हुए हैं. घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज. बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किए जाने की चल रही तैयारी. जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में ब्लास्ट किया गया. STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह इस धमाके में शहीद हुए हैं.

Advertisement

घायल जवानों में पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार हैं. CRPF, कोबरा, CAF, DRG और STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थी, इसी दौरान यह ब्लास्ट किया गया. 

इन जिलों के लिए मिला था माओवादियों का इनपुट

बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के मध्य सीमावर्ती इलाके में लगातार दरभा डीवीजन, पश्चिम बस्तर डिविजन और मिलेट्री कंपनी नंबर 2 के माओवादियों के होने की जानकारी मिलने के बाद 16 जुलाई 2024 को STF, DRG, CoBRA और CRPF की टीमें संयुक्त अभियान पर निकली थीं. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर से सात नक्सली गिरफ्तार, तीन लाख के दो इनामी भी गिरफ्त में

सर्च ऑपरेशन के बाद 17 जुलाई 2024 को सुरक्षा बलों की वापसी के वक्त बीजापुर के तर्रेम एरिया में माओवादियों द्वारा IED ब्लास्ट कर दिया गया. घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और घायल STF जवानों के इलाज के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए थे नक्सली

इसी हफ्ते बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति भी शामिल हैं, जिन पर तीन लाख रुपये का इनाम था. 

अधिकारियों ने बताया, "तमो भीमा, महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति और पांच अन्य को उस समय पकड़ा गया जब स्पेशल टास्क फोर्स, 21- CoBRA बटालियन, सीआरपीएफ की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक टीम एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी."

यह भी पढ़ें: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 25 लाख का इनामी DVCM लक्ष्मण समेत 12 नक्सली ढेर  

दो नक्सलियों पर तीन लाख का इनाम

भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर 9 का सदस्य था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था. ज्योति पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह कोंडापल्ली आरपीसी (क्रांतिकारी पार्टी समिति) के तहत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (केएएमएस) की अध्यक्ष थी.

माओवादी हिंसा की कई घटनाओं में शामिल

सातों नक्सली छुटवाई में सिक्योरिटी कैंप पर हमले और बीजापुर जिले में लंबे समय से चल रही माओवादी हिंसा की कई अन्य घटनाओं में शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 7 साल की जेल, 5 लाख तक का जुर्माना... 'अर्बन नक्सल' से निपटने के लिए महाराष्ट्र में नया बिल, जानें- कब तक बनेगा कानून

Live TV

Advertisement
Advertisement