scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं, 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ₹25,000 का लोन

यह योजना महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इसे राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोड़ा ने लॉन्च किया.

Advertisement
X
महतारी शक्ति लोन योजना
महतारी शक्ति लोन योजना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में 'महतारी वंदन योजना' की 10वीं किस्त का डिजिटल वितरण करते हुए 70 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब राज्य सरकार ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए 'महतारी शक्ति लोन योजना' शुरू की है. इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ की महिलाएं, जो 'महतारी वंदन योजना' की लाभार्थी हैं और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता रखती हैं, वे ₹25,000 तक का लोन आसानी से ले सकती हैं. 

Advertisement

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना
यह योजना महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इसे राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोड़ा ने लॉन्च किया. योजना के शुभारंभ के मौके पर वित्त मंत्री ने कहा, "यह पहल राज्य की माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."

योजना की अहम जानकारियां

1. कौन-कौन ले सकता है लोन और कितनी राशि मिलेगी?
'महतारी वंदन योजना' की लाभार्थी महिलाएं, जिन्हें हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता मिलती है, इस योजना के तहत लोन ले सकती हैं.
लाभार्थी का छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता होना अनिवार्य है.
योजना के तहत राज्य के 70 लाख लाभार्थियों में से 17.5 लाख महिलाएं, जो बैंक में खाता रखती हैं, लोन के लिए पात्र हैं.
लोन राशि ₹10,000 से ₹25,000 तक हो सकती है.

Advertisement

2. किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र (जैसे बिजली बिल आदि)
सरपंच द्वारा जारी निवास सत्यापन पत्र

3. लोन चुकाने की प्रक्रिया और ब्याज दर
लोन चुकाने के लिए चार वर्षों में 48 मासिक किस्तों की व्यवस्था की गई है.
लोन पर सालाना 7% ब्याज दर लागू होगी, जो 'रिड्यूसिंग रेट' के आधार पर कम होती जाएगी.
लोन स्वीकृत होने के बाद लाभार्थी को 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना' के तहत ₹2 लाख का बीमा करवाना अनिवार्य होगा, जिसकी प्रीमियम मात्र ₹20 प्रति माह है.

4. ₹1000 की मासिक सहायता पर कोई असर होगा?
लोन लेने के बाद भी 'महतारी वंदन योजना' के तहत ₹1000 की मासिक सहायता मिलती रहेगी.
लोन की सुविधा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (सीआरजीबी) द्वारा दी जाएगी, भारतीय स्टेट बैंक प्रायोजित करता है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement