scorecardresearch
 

गेंद समझकर बम से खेलने लगा 7 साल का बच्चा, दीवार पर फेंकते ही हो गया ब्लास्ट, मासूम की मौत

बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, स्कूल में खेलते समय बच्चे ने बॉल समझकर एक बम उठा लिया था. इसके बाद बम को उसने दीवार पर फेंका तो जोरदार धमाका हो गया, जिसमें बच्चा घायल होकर गिर पड़ा. लोग जब बच्चे को अस्पताल ले गए, वहां मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
बम ब्लास्ट में बच्चे की मौत. (Representational image)
बम ब्लास्ट में बच्चे की मौत. (Representational image)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम बिस्फोट में सात साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. आनन फानन में लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना दौलताबाद थाना क्षेत्र के चुनयाडांगा गांव की है. यहां 7 साल का बच्चा मुकलासुर रहमान स्कूल गया हुआ था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में था. उसी दौरान मध्याह्न भोजन करने के बाद वह स्कूल के बाहर खेलने लगा. बच्चे को गेंद जैसी चीज दिखाई पड़ी. उसने उसे हाथ में लेकर खेलना शुरू कर दिया.

गेंद समझकर बम से खेलने लगा था बच्चा, फेंकते ही हो गया धमाका

दरअसल, वह जिंदा बम था, जिसे बच्चा गेंद समझ रहा था. बच्चे ने उस बम को गेंद समझकर दीवार पर फेंक दिया. जैसे ही बम दीवार पर लगा तो धमाके की आवाज के साथ विस्फोट हो गया. इसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोग, लहूलुहान हालत में पड़ा था बच्चा

Advertisement

लोगों ने आवाज सुनी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर वहां जिंदा बम कहां से आया. - (रिपोर्टः गोपाल ठाकुर)

Live TV

Advertisement
Advertisement